बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किये शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान,

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किये शिक्षक भुवन लाल साहू का सम्मान,

बेमेतरा जिले के बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा में व्याख्याता के पद पर पदस्थ है

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में जब विद्यालय बंद थे तब विद्यार्थियों को मोहल्ला एवं ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखकर शिक्षा की अलख जगाने वाले

बेरला विकासखंड के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता  भुवन  लाल साहू को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन राजस्थान के द्वारा टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन नहीं हो पाया तथा अवार्ड को स्थाई पते पर पोस्ट के द्वारा भेजा गया था।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री   ताम्रध्वज साहू ने अपने निज निवास रायपुर में शिक्षक भुवन लाल साहू का मुंह मीठा कराकर ,मेडल पहनाकर एवं अवार्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

गृह मंत्री जी के द्वारा शिक्षक भुवन लाल साहू को बधाई दी गई एवं भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। 

गौरतलब है कि शिक्षक श्री भुवन लाल साहू ने फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन राजस्थान के द्वारा आयोजित टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड हेतु भारत के विभिन्न राज्यो से नामांकित 463 शिक्षकों में  छत्तीसगढ़ में प्रथम एवं राष्ट्रीय स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त कर बेमेतरा जिला सहित समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।

शिक्षक श्री साहू जी के ऑनलाइन शिक्षण से वर्तमान में भी बेमेतरा जिला सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न दूरस्थ जिलों के विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य  टी.आर.साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता  कुमुद दास साहू एवं सुरेश साहू उपस्थित थे