जिले के नवसाक्षर राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में हुए सम्मिलित..211 परीक्षा केन्द्रों में हुई परीक्षा

जिले के नवसाक्षर राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा में हुए सम्मिलित..211 परीक्षा केन्द्रों में हुई परीक्षा

*सुकमा 30 सितम्बर 2021/* केन्द्र प्रवर्तित कार्यकम पढ़ना लिखना अभियान के तहत 30 सितम्बर 2021 गुरूवार को जिला सुकमा में असाक्षरों का आकलन हेतु महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया गया। यह परीक्षा प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ हो कर शाम 5.00 बजे तक आयोजित हुई। प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा के लिये 3 घण्टे का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिये सभी परीक्षार्थियों का ऑनलाईन www.cgschool पोर्टल में पंजीयन किया गया था। परीक्षार्थियों को शिक्षार्थी पर्ची साक्षरता मिशन के ग्राम प्रभारियों के द्वारा नवसाक्षरों को घर-घर जाकर स्वयं बांटे गए। उक्त परीक्षा में “आखर झांपी“ पुस्तक का पाठ पूर्ण कर चुके सभी असाक्षरों को शामिल किया गया। नवसाक्षरों को अपनी सुविधानुसार समय में परीक्षा केन्द्र में आकर परीक्षा देने की सुविधा दी गई थी।

 जिला सुकमा में पढ़ना लिखना अभियान अंतर्गत संचालित ग्राम पंचायतो से 9046 असाक्षर पंजीकृत थे जिन्हें स्वयंसेवी शिक्षक के माध्यम से 120 घंटे की पढ़ाई पूर्ण कराई गई। विकासखंड सुकमा में 38 कोंटा में 81 तथा छिन्दगढ़ में 92 कुल 211 परीक्षा केन्द्रों में 211 केन्द्राध्यक्ष तथा 222 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर इस महापरीक्षा का सफल सम्पादन करने हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस महापरीक्षा अभियान में पंजीकृत असाक्षर मे से आज शाम 7 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार 2970 महिला तथा 1888 पुरूष कुल 4858 असाक्षर सम्मिलित हुए ग्रामीण क्षेत्रों से अभी भी परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों की गणना की जा रही है।