आयुष्मान त्यौहार का आज दूसरा दिन , जिले में रहा वाड्रफनगर का अच्छा प्रदर्शन ... शुभारंभ में कुल लक्ष्य में से 3353 लोगो का बना था कार्ड और आज भी रहा अच्छा प्रदर्शन




आयुष्मान कार्ड,ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस….
बलरामपुर : शासन की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु आयुष्मान त्योहार का आयोजन एसडीएम वाड्रफनगर शशि कुमार चौधरी के निर्देशन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी शशांक गुप्ता के मार्गदर्शन में 03 जून 2023 से आयुष्मान त्योहार का आरंभ किया गया है।
जिसके तहत सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कल शुभारंभ में ही अनुभाग वाड्रफनगर अन्तर्गत कुल लक्ष्य में से 3353 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। आज भी अच्छा प्रदर्शन चल रहा ....आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया निरंतर 10 जून 2023 तक जारी रहेगी। इस कार्यक्रम में वाड्रफनगर तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर , रघुनाथनगर तहसीलदार खान , नायाब तहसीलदार राहुल केसरी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रमोद सिंह , वाड्रफनगर सीएमओ अमल दीप मिंज एवं महिला बाल विकास अधिकारी विनय यादव तथा समस्त नोडल अधिकारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु जिन अधिकारियों कर्मचारियों की ड्युटी लगायी गयी थी उनमें से चार ग्राम के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानीन अनुपस्थित पाये जाने के कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।