ब्रेकिंग न्यूज़: कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ कर रहें छल.....भाजपा किसान मोर्चा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा ने किया भूपेश सरकार के खिलाफ जंगी विरोध प्रदर्शन .... जानें क्या है भाजपा किसान मोर्चा की माँगे....




26/जुलाई/2021 दुर्ग :- किसान विरोधी भूपेश सरकार के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नेतृत्व में अंडा अटल चौक के सामने विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा निरंतर ही मांग उठाई जा रही है की किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए एवं किसानों का दमन पूर्णतः बंद हो ।जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से किसानों की दुर्दशा हो रही है । आज के विरोध प्रदर्शन में भाजपा के समस्त जिला एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे । एवं अपने अपने वक्तव्य के माध्यम से नेताओ ने कांग्रेस की भूपेश सरकार के किसान विरोधी रवैए का जम कर विरोध किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी जागेश्वर साहू ,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जिला महामंत्री ललित चंद्राकार,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष थानुराम साहू, जिला उपाध्यक्ष डॉ अनिल साहू, किसान मोर्चा जिला महामंत्री अजीत चंद्राकार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन,उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, महामंत्री सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकार,उमाशंकर साहू, भाजयुमों उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु,,पूनम चांद सपहा,घनश्याम दिल्लीवार,संतोष साहू,मंशा भारती,राजूलाल साहू,नूतन निर्मलकर,जगन्नथ देवांगन,पोषण देवांगन,शीतला ठाकुर,दुर्गा प्रसाद,साहू विनोद साहू,धनेश साहू,सुरेश देशमुख,गौकरण साहू, छगन दिल्लीवार,मोहन लाल साहू,यशवंत बंजारे,मनोज चंद्राकार,राजेश चंद्रकर,अजय चौहान,सुखीत यादव,पंचुराम यादव,फलेंद्र सिंह राजपूत,दिनेश देशमुख,टीकाराम साहू,लेखुदास साहू,रामदास साहू,अश्वनी वर्मा, प्रमोद काकड़े,लक्ष्मी नारायण साहू,चंदू देवांगन, डिकेश सेन, शुभम वर्मा, संतोष सपहा, जसलोक साहू, गीतू राज,प्रमुख रूप से रहें..!!