शिकायत के 7 दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर, शिकायत के 7 दिनों में मात्र 12 लोगों का हुआ था बयान दर्ज, पहले विवेचना होगी विवेचना की कोई सीमा नहीं है

शिकायत के 7 दिन बाद भी नहीं हुई एफ आई आर, शिकायत के 7 दिनों में मात्र 12 लोगों का हुआ था बयान दर्ज, पहले विवेचना होगी  विवेचना की कोई सीमा नहीं है

जगदलपुर। संजय गांधी वार्ड कि अपने पार्षद से पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अब तक कार्यवाही नही होने से भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर fir दर्ज करवाने एवं उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए कल मुलाकात किए थे, और प्रभावितों के प्रतिनिधि मंडल ने भी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया मुलाकात मैं चर्चा के पश्चात सभी आश्वस्त थे कि, आज fir हो जाएगी।

      आज दोपहर 1:00 बजे भाजपा के नेताओं ने बोधघाट थाना पहुंचकर fir के विषय पर जानकारी लेने पर पता चला fir नहीं हुई है भाजपा नेताओं ने fir नहीं करने के कारण की जानकारी चाहि, कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर भाजपा नेताओं ने थाने के सामने ही धरना दे दिया!

     कुछ समय पश्चात संजय गांधी वार्ड से पीड़ित परिवार भी धरने स्थल पर आकर धरने में बैठ गए !

    धरने के दौरान सीएसपी प्रभारी सुश्री ललिता मेहर जी,  बोधघाट थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा जी, धरने स्थल पर आकर कहा कि अभी f.i.r. नहीं हुई है भाजपा नेताओं ने लगातार दबाव बनाया की fir नही होता है तो गरीबों के साथ अन्याय ना हो, इसलिए तत्काल एफ आई आर दर्ज करें,  मगर f.i.r. नहीं हुई !

    सीएसपी मैडम लगातार यह कहती रही हम पहले सब का बयान दर्ज करेंगे विवेचना करेंगे उसके बाद जरूरत लगी तो f.i.r. की जाएगी सीएसपी मैडम ने कहा की f.i.r. हमेशा जांच के पश्चात ही होती है विवेचना की कोई सीमा नहीं होती है विवेचना जारी है शिकायत के 7 दिनों के पश्चात अब तक सिर्फ 12 लोगों का ही बयान दर्ज हुआ है ऐसे में प्रभावित परिवार जोकि दिहाड़ी मजदूर हैं छोटे-छोटे काम धंधे वाले हैं लगातार अपने कार्य को छोड़कर प्रशासनिक प्रक्रिया में उलझे रहेंगे ऐसे में इनका धैर्य भी टूटेगा और इनको न्याय नहीं मिल पाएगी सुभद्रा टंडन ने कहा कि पुलिस का रवैया ऐसा है जैसे अपराधी हम ही हैं हमने अपने मकान का सपना देख कर पार्षद का पैसा दिया आज वही पार्षद हमारी जान की दुश्मन बनी है धरना स्थल पर भाजपा नेताओं मैं सुधीर पांडे  रामाश्रय सिंह नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे डॉक्टर श्रेयांश जैन रिंकू पांडे अविनाश श्रीवास्तव राजपाल कश्यप योगेश शुक्ला आलेख राज तिवारी पंकज आचार्य धन सिंह नायक त्रिवेणी रंगारी गीतानाथ गणेश काले संजय पांडे त्रिवेणी रंधारी नीलम यादव शंभू नाग,महेंद्र पटेल धनसिंह नायक दिगंबर राव ममता पोटाई, राजपाल कसेर , निर्मल पाणिग्राही के साथ प्रभावित परिवार भी उपस्थित थे।