CG BEMETARA:देवरबीजा रामा केयर पैथोलॉजी में शनिवार को ब्लड शुगर नि:शुल्क जांच शिविर ..महामाया द्वार ग्रामीण बैंक के सामने

CG BEMETARA:देवरबीजा रामा केयर पैथोलॉजी में शनिवार को ब्लड शुगर नि:शुल्क जांच शिविर ..महामाया द्वार ग्रामीण बैंक के सामने

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत देवभूमि देवर बीजा महामाया द्वार ग्रामीण बैंक के सामने देवांगन ज्वेलर्स के ऊपर संचालित रामा केयर पैथोलॉजी लैब में शनिवार को ब्लड शुगर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है 

बता दे की रामा केयर पैथोलॉजी लैब का  1जनवरी को शुभारंभ हुआ था  इस पैथालॉजी में शुगर , मलेरिया , टायफाईड , पेशाब , बलगम , वीर्य , पिलीया , सिकलिंग , थायराइड , लिपिड प्रोफाईल , लिवर प्रोफाईल , किडनी प्रोफाइल , एच.आई.वी हेपेटाइटिस आदि सभी प्रकार का खुन जाँच किया जाता है और 100प्रतिशत जांच रिपोर्ट सही मिलेगा

गौरतलब हो की शनिवार 29 जनवरी स्थान महामाया द्वार ,ग्रामीण बैंक के सामने देवांगन ज्वेलर्स के ऊपर ब्लड शुगर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है