CG:देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत...देवरबीजा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों द्वारा हमर तिरंगा प्रभात फेरी निकाला गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव केअंतर्गत राज्य के सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में हमर तिरंगा कार्यक्रम 20 से 30 अगस्त 2022 तक आयोजित किया जाएगा स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डा.एस.भारतीदासन ने सभी कलेक्टरों, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वयकों को स्कूलों में हमर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं
इसी के तहत बेमेतरा जिले के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र देवरबीजा में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 20 अगस्त को हमर तिरंगा के तहत प्रभात फेरी निकाली गई जहां बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत ,वंदे मातरम के नारे लगाए साथ में समस्त शिक्षक पूरा प्रभात फेरी में रहे जो स्कूल से बस स्टैंड बाजार चौक से वापस स्कूल पहुंचे
बता दे की सचिव स्कूल शिक्षा द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष 15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो हुए है स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे करने के अवसर पर हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा के नाम से जन समुदाय के साथ मिलकर सभी शासकीय, निजी एवं अनुदान प्राप्त स्कूलों में विभिन्न् कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से जन-जन में देशभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करना, शहीदों की गाथाएं जन-जन तक पहुंचाना एवं सभी नागरिकों में देश के प्रति समर्पित रहने की भावना विकसित करते हुए वर्तमान संदर्भ में आजादी के असली अर्थ को समझाते हुए निरक्षरता के चंगुल से आजादी पाकर सभी को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराना है