25 फडों में तेंदूपत्ता खरीदी जारी 4400 मानक बोरा खरीदी का लक्ष्य

25 फडों में तेंदूपत्ता खरीदी जारी 4400 मानक बोरा खरीदी का लक्ष्य
25 फडों में तेंदूपत्ता खरीदी जारी 4400 मानक बोरा खरीदी का लक्ष्य

नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार:–लघु वनोपज में संग्राहकों से तेंदूपत्ता खरीदी किये जाने का सिलसिला 13 मार्च से शुरू है। वन परिक्षेत्र लखनपुर समिति अन्तर्गत 25 फड बनाये गये हैं। उन फडों में तेंदूपत्ता संग्राहकों से वर्ष 2024-25 के लिए तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है। शासन द्वारा निर्धारित 550 रूपये प्रति सैकड़ा (सौ गडडी) के हिसाब से तेंदूपत्ता खरीद की जा रही है। इसी तरह एक मानक बोरा यानि 1000 गड्डी 5500 रूपये प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीदी की जानी हैं।वन परिक्षेत्राधिकारी मैरी लिली लकड़ा ने बताया कि तेंदूपत्ता संग्राहकों के पैसे आनलाईन उनके बैंक खातों में सीधे भेजें जाने की प्रावधान हैं। विभाग द्वारा आर ए रेंक के पोषक अधिकारी प्रबंधक, फडों में मुंशीयो की नियुक्ति किया जाकर तेंदूपत्ता खरीद किया जा रहा है। वनांचल ग्रामो के महिला/ पुरुष पत्ता संग्राहण कर अपने अपने नजदीकी फडों में देर शाम तक तेंदूपत्ते की बिक्री कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 4400 मानक बोरा यानि 44 लाख गड्डी तेंदूपत्ता खरीदी किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। तेंदूपत्ता की आखिरी खरीदी 22 मई तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है