रामविचार नेताम पहुंचे पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेंम के यहां

रामविचार नेताम पहुंचे पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेंम के यहां

जगदलपुर। राजाराम तोड़ेम जी एवं गणेश काले जी ने उनका स्वागत किया। राज्यसभा सांसद माननीय श्री रामविचार नेताम महोदय जी आज पूर्व विधायक राजाराम तोडे़म जी के घर में औपचारिक मुलाकात करने उनके घर पहुंचे साथ ही परिवार का हाल चल जाना साथ में जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी जी, पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप जी, संग्राम सिंह राणा जी और गणेश काले जी उपस्थित थे।