महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य

महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य
महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य

महापौर सिर्फ अपनी भ्रष्टाचार छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी बयानबाजी कर किया था भाजपा प्रवेश,सम्मान कितना मिल रहा बस्तर की जनता भलीभांति परिचित - शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य

महापौर निधि की जांच करवाएं संजय पांडे ?- नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स

श्यामामुखर्जी वार्ड में बने जिम व माईकल नामक गली के पाइपलाइन विस्तारीकरण में आ रही भ्रष्टाचार की बू, महापौर निधि की जांच व भौतिक सत्यापन करें प्रशासन- उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय


 जगदलपुर : आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया,जिसे बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स व उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने संबोधित किया...

       शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,महापौर निधी से महापौर ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी शिलालेख नही किया है,शहर में कोई शिलालेख नही है न ही इनका किसी कॉंग्रेसी वार्डो में विकास पँहुच रहा है... आखिर महापौर निधि जा कहा रही है...

मौर्य ने कहा था, जिलाध्यक्ष बनते ही मौर्य द्वारा लगातार आगाह किया गया था कि,आप भ्र्ष्टाचार बंद करे अपने कार्यों निर्वहन कर जिम्मेदारी पूर्वक प्रत्येक वार्डो में कार्य करे, कॉंग्रेस वार्डो में कार्य करे, कॉंग्रेसी वार्डो में आप कोई कार्य नही कर रहे है क्योंकि महापौर सिर्फ भाजपा के संजय पांडे के साथ मिलकर आप अपनी निधि खर्च कर रहे हैं आपके इर्दगिर्द भी कई वार्डो की स्थिति खराब है।जिसकी जानकारी लगातार वार्ड पार्षदों द्वारा दी जा रही थी,कई कॉंग्रेस वार्डो की स्थिति पूर्णतः खराब है,जिलाध्यक्ष मौर्य ने कहा था यदि आप अपने कार्यों को साफ सुथरा नही रखते है तो आने वाले समय में आपको कॉंग्रेस पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।परंतु अपनी भ्र्ष्टाचार को छुपाने व सम्मान न होने की बेतुकी व अमर्यादित बयानबाजी कर कॉंग्रेस पार्टी बदनाम करने की दृष्टि से महापौर ने भाजपा प्रेवश किया।और भाजपा प्रवेश पश्चात आज पर्यन्त तक महापौर निधि की जांच तक नहीं हुई है,कॉंग्रेस पार्टी मांग करती है कि महापौर निधि की जांच व इसकी भौतिक सत्यापन हो।वही मौर्य ने कहा आज महापौर का सम्मान कितना हो रहा है ये बस्तर की जनता भलीभांति जानती है।

नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने कहा,महापौर सफिरा साहू ने जो भ्र्ष्टाचार किया है उसकी जांच प्रशासन को करनी चाहिए, क्या भाजपा में जाते ही महापौर के दाग धूल गए!यही भाजपाई महापौर जब कॉंग्रेस में थी तब पूरे शहर में बोलते फिरते थे कि अब तो यह स्पष्ट है महापौर भ्र्ष्ट है लेकिन अब भाजपा प्रवेश के बाद उसी महापौर के जांच के विरुद्ध भाजपाई मुंह में दही जमाए बैठे हुए हैं।जो संजय पांडे निगम के सामने धरना देते थे कहा गए!कहा गए संजय पांडे भाजपा के तमाम नेतागण!भाजपा प्रवेश के पश्चात आज पर्यंत तक संजय पांडे व किसी भी भाजपा के नेता ने महापौर के निधि व भ्र्ष्टाचार की जांच हेतु सामने नही आ रहे हैं कुल मिलाकर  अब तो यह स्पष्ट है भाजपा जाने के बाद महापौर पूरी तरह से भ्र्ष्ट है।

निगम के कद्दावर माने जाने वाले उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने कहा महापौर निधी की जांच व भौतिक सत्यापन होना चाहिये, शहर में महापौर भ्रष्टाचार की बीज बो रही है!श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में बने जिम में न उचित सामान न ही व्यवस्था है महापौर निधि द्वारा पूरे लाखों रुपये का जिम सामग्री में भ्रष्टाचार नज़र आ रहा है।

      कहा है माईकल गली!और किस वार्ड में आता है यह माईकल गली?महापौर निधि से माईकल नामक गली में पाइपलाइन विस्तारीकरण को लेकर पूरे 2 लाख रुपये का गबन किया गया है,जबकि आदेशित पत्र में न ही इस माईकल नामक गली के वार्ड का नाम अंकित है और न ही इस माईकल गली को कोई जानता है फिर कहा की माईकल गली के पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य महापौर द्वारा करवाया जा रहा है !

इसके अलावा शहर के कई वार्डो में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में महापौर द्वारा लगभग 50 लाख रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी जांच प्रशासन को तत्काल रूप से करनी चाहिए।

महापौर जनता के हक का पैसा भ्रष्टाचार कर अपनी जेबें भरने का काम कर रही है।