BREAKING : नगरी में भारत टेंट हॉउस के गोदाम मे लगी आग...लाखों का सामान जल कर खाक ...




मनीष सेन
सिहावा नगरी... भीषण गर्मी के बीच आगजनी की घटना, धमतरी के नगरी क्षेत्र के भारत टेंड हाउस के गोदाम में लगी आग.....आग से टेन्ट के अंदर रखे समान जलकर हुआ खाक, आग किस वजह से लगी फिलहाल कारण स्पष्ट नही हो पाया है,,, वही जानकारी मिलते ही दमकल टीम तुरंत मौक़े पर पहुंची तथा टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया....