स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी,कर्मचारियों का हुआ सम्मान…
Officers and employees doing excellent work of Health Department District Bemetara honored




बेमेतरा 26 जनवरी 2024 : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बेमेतरा ने स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सेवा संचालन,सेवाप्रदाय,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मति लीना मांडवी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमे ज़िले से डॉ दीपक शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ नेहा,श्रीमती शोभिका गजपाल ज़िला सलाहकार मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, श्री रमजान मुहम्मद, श्रीमती रेखा कविलास, श्री गुरु प्रसाद देवांगन स्टाफ नर्स, श्रीमती आरती प्रभारी मैट्रन, श्री एस के तिवारी प्रभारी मीडिया अधिकारी, श्री उपेंद्र सिंग सेंगर प्रभारी रेडक्रॉस सलाहकार,ज़िले में 41 बार ब्लड डोनेट करने वाले श्री गजाधर साहू, सुश्री अंजू मारकंडे सीएचओ, श्री मोहित कौशल ज़िला, स्टोर इंचार्ज, श्री ओमप्रकाश कश्यप DAM ,विनोद बघेल नेत्र सहायक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा, तेजराम साहू बीडीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा, आशीष दुबे फार्मासिस्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानखमरिया, कविता ध्रुव ए एन एम आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमलीडीह, राजेश जायसवाल ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक आयुष्मान आरोग्य मंदिर घिवारी, मिल्सी भार्गव स्टाफ नर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारेसरा, अनिल पटेल सिक्योरिटी पर्सनल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सजा मकसुदन रजक जे एस ऐ ( डीईओ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ , राधा देवांगन नर्सिंग ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारो बबीता चंद्राकर 2 एएनएम आयुष्मान आरोग्य मंदिर बदनारा, अनिल कुमार एमएलटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेमरी, रूखमणी स्टाफ नर्स सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़, कुलेश्वर साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पु.) उप स्वास्थ्य केंद्र मेहना, अजय कुमार लहरे वार्ड ब्वाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संबलपुर, डॉ. लवकेश जोशी मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, विनोद तिवारी एलएचवी सेक्टर देवरबीजा, ज्योति साहू जेएसए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, आशीष सोनी लैब टेक्नीशियन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला, रीना ठाकुर सेकंड एएनएम हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हसदा, प्रगति राजपूत स्टाफ नर्स सामु स्वा केंद्र बेरला,लवकुश पटेल ए ओ मरका,रतन कवरेती सेक्टर सुपरवाइजर बेमेतरा रूरल/ अर्बन, भोज बाई नेताम स्टाफ नर्स पीएचसी दाढ़ी, रूपेश्वरी निषाद द्वितीय एएनएम अमोरा, भूषण भारती एमएलटी सामु स्वा केंद्र खंडसरा ,डोमन यादव आरएमए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरहा , डॉ शरद कोहाडे डी आई ओ बेमेतरा , एल पी सिन्हा एनएमए सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा,संतोष साहू सेक्रेटरीयल असिस्टेंट सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, डॉ स्वाति यदु हॉस्पिटल कंसलटेंट जिला अस्पताल बेमेतरा, गोकर्ण साहू प्यून सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा ,गुलाबचंद साहू वीबीडीटीएस सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, , हिना सिन्हा डीपीएचएनओ सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, केसर साहू सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, श्रद्धा ठाकुर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, विजय कुमार साहू डीडीए सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, ओमकार देवांगन dm- आईडीएसपी सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, राजकमल ताम्रकार सेक्रेटेरियल असिस्टेंट आईडीएसपी सीएमएचओ ऑफिस बेमेतरा, ऐश्वर्या साहू आरएमए पीएचसी परपोडी, डॉ नेहा साहू मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल बेमेतरा. को उनके कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु सम्मानित किया गया इससे अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर आगे और अच्छा काम करने का जज्बा देखा गया। ज़िला पंचायत सीईओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक पोस्ट की महत्ता बताते हुए उनके कार्य की सराहना करते हुए आगे भी इस बेहतर कार्य को जारी रखने और आमजनों की सेवा करने की सलाह दी गयी।
उक्त अवसर पर सीएमएचओ डॉ गणेश लाल टंडन, सिविल सर्जन डॉ संत राम चुरेंद्र ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता बंजारे के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।