मनेंद्रगढ़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा फॉसिल्स पार्क .21 मार्च 2022 विश्व वानिकी दिवस के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रखेंगे पार्क की नींव.....
Asia's largest fossils park to be built in Manendragarh. On March 21, 2022 World Forestry Day,




अरमान हथगेन चिरमिरी
कोरिया/ मनेंद्रगढ़ । मनेंद्रगढ़ में करोड़ वर्ष पुराने समुद्री जीवाश्म की खोज की गई थी , कुछ वर्षों पूर्व क्षेत्र को संरक्षित कर दिया गया था जिसको लेकर 14 मार्च 2022 को राज्य वन विभाग ने बताया कि एशिया का सबसे बड़ा और छत्तीसगढ़ का पहला समुद्री फॉसिल्स पार्क कोरिया ज़िले के मनेंद्रगढ़ में बनाया जाएगा जिसका शुभ आरंभ आगामी 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल इस पार्क की नींव रखेंगे ।
इस पार्क को मेरिन फॉसिल्स पार्क नाम दिया गया है।
प्रस्तावित पार्क आमाखेरवा इलाके में हसदेव और हसिया नदी के संगम पर लगभग .1.किमी. क्षेत्र में विकसित किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि आमाखेरवा में समुद्री फॉसिल्स होने की जानकारी वर्ष 2012 में मिली थी । वर्ष 2015 में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियोबॉटनी, लखनऊ के विशेषज्ञों ने यहाँ 25 करोड़ साल पुराने समुद्री फॉसिल्स की पुष्टि की थी ।
वन विभाग द्वारा 2015 में ही फॉसिल्स वाले हिस्सों की घेराबंदी कर हेरिटेज के रूप में विकसित कर दिया गया था । आमाखेरवा क्षेत्र में हसदेव नदी के बीच करीब एक किमी का क्षेत्र है जो बड़ी मात्रा में समुद्री जीवों और वनस्पतियों के जीवाश्म से भरा हुआ है । यहाँ बाइवाल्व मोलस्का, युरीडेस्मा और एवीक्युलोपेक्टेन आदि समुद्री जीवों के जीवाश्म मौजूद हैं । इनके अलावा पेलेसिपोड्स, गैस्ट्रोपोड्स, ब्रेकियोपोड्स, ब्रायोजोअन्स और क्रिएनड्स प्रजाति के जीव भी हैं ।
विश्व स्तर पर मनेंद्रगढ़ का नाम विख्यात करने के लिए राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के साथ क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जयसवाल का क्षेत्र की जनता ने आभार प्रकट करते हुए उनको धन्यवाद दिया जो इस बड़ी सौगात के हकदार साबित होंगे ।