CG:ऑनलाइन से बीना टेंपरेचर मेंटेन किए बेची जा रही है दवाइया.. नशे की दवाइयां शेड्यूल एच एवं नारकोटिक ड्रग्स की दवाइयां भी ऑनलाइन बेची जा रही है... ऑनलाइन दवा बिक्री का कर रहे हैं विरोध बेमेतरा जिला दवा विक्रेता संघ=दिनेश दुबे




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा=आजकल काफी मात्रा में ऑनलाइन दवाइयों की कारपोरेट एजेंसियां बिक्री कर रही हैजिसके खिलाफ बेमेतरा जिला विक्रेता संघ ने विरोध प्रगट किया है इस संबंध में जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश दुबे ने बताया कि ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया डीसीजीआई के बिना लाइसेंस दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को लेकर अमेजॉन फिलिप्स कार्ड हेल्थ प्लस सहित 20 ऑनलाइन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इस संबंध में डीसीजीआई बिजी सोमानी की ओर से 8 फरवरी को जारी कारण बताओ नोटिस में दिल्ली हाईकोर्ट के 12 दिसंबर 2018 के आदेश का हवाला दिया गया है इस आदेश में कोर्ट ने कहा था कि बिना लाइसेंस दवाओं की ऑनलाइन बिक्री प्रतिबंधित है नवंबर 2019 और 3 फरवरी को सभी राज्यों को आवश्यक कार्यवाही और नियमों का पालन करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश भेजा गया था नोटिस में दवा विक्रेताओं से कहा गया है कि आप उस आदेश का पालन करने के बजाय ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं सभी से 2 दिन के भीतर जवाब मांगा गया नोटिस में कहा गया है कि किसी को दवा की बिक्री स्टाक प्रदर्शन या बिक्री वितरण के लिए संबंधित राज्य के प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त करना है और लाइसेंस धारक हो इससे जुड़ी सभी शर्तों का पालन करना आवश्यक है डीसीजीआई ने कहा कि जवाब नहीं देने पर मांन लिया जाएगा कि कंपनी को इस मामले में कुछ नहीं कहना है और बिना किसी नोटिस के उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।फिलिप्स कार्ड ने नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि हम उचित जवाब दे रहे हैं एक कंपनी के रूप में हम देश के कानूनों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है संघ ने बताया कि ऑनलाइन जो प्रतिबंधित दवा है जैसे प्रेगनेंसी किट शेड्यूल एच की दवा नशे की दवा इसको आम आदमी ऑनलाइन से आसानी से मंगा कर दवाई का दुरुपयोग कर रहे हैं और आन लाईन से नकली दवा बिना नियम के पालन किए बेचा जा रहा है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इसे लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा देशभर में ऑनलाइन संचालित करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया है रसायन एवम उर्वरक कैबिनेट मंत्री मनसुखलाल मांडविया से एसोसिएशन के अध्यक्ष जेएस शिंदे राजीव सिंघल व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।