ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे आप नेता नरेन्द्र भवानी द्वारा भ्रष्टाचार पर जांच कि रखी गई थी मांग, नानगुर तहसीलदार ने किया जांच कई मामले मे हुवे भ्रष्टाचार,हो धारा 40 के तहत कार्यवाही - आम आदमी पार्टी




ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे आप नेता नरेन्द्र भवानी द्वारा भ्रष्टाचार पर जांच कि रखी गई थी मांग, नानगुर तहसीलदार ने किया जांच कई मामले मे हुवे भ्रष्टाचार,हो धारा 40 के तहत कार्यवाही - आम आदमी पार्टी
ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे हुई भ्रष्टाचारा आरोप पर जांच कई मामले मे हुई गड़बड़ी,हो धारा 40 के तहत कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि पूर्व मे जगदलपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े बोदल मे हुवे कई कार्यो पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिला प्रशासन से ग्रामीनो के साथ जाँच कि मांग कि थी - जिसके बाद दिनांक 10 जुलाई को नानगुर तहसीलदार द्वारा कई कार्यो पर ग्रामीणों कि उपस्थिति मे सरपंच, पंच, ग्राम सचिव सभी के उपस्थिति मे जांच किया गया जहां जांच कर्ताओ द्वारा सरपंच ग्राम सचिव से जरुरी दस्तावेज कि मांग कि गई मौके पर जिम्मेदारो द्वारा कई दस्तावेज पेस नहीं किया गया एवं पंचायत कई कार्यो पर भ्रष्टाचार गड़बड़ी कि मुहर लगी जिसके !
वही नरेन्द्र भवानी ने कहा है कि जब जांच दौरान लूट भ्रष्टाचार साबित हो गया तो पंचायती अधिनियम धारा 40 के तत्काल कार्यवाही क्यूँ नहीं, तत्काल रिकवरी कि कार्यवाही क्यूँ नहीं, तत्काल ग्राम सचिव को बर्खास्त क्यूँ नहीं किया गया,हम मांग करते है जल्द से जल्द यह जरुरी कार्यवाही जिला प्राशासन द्वारा किया जाए !