संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा - न्याय नहीं मिलने पर हितग्राहियों के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होंगे...

संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा - न्याय नहीं मिलने पर हितग्राहियों के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होंगे...
संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा - न्याय नहीं मिलने पर हितग्राहियों के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होंगे...

वेयरहाउस -घाट लोहंगा शाखा के टिकरालोहंगा को लेकर जनता कांग्रेस की शिकायत निकली जांच के बाद सही

अब जनता कांग्रेस व मुक्ति मोर्चा ने समय मे आगे कार्यवाही के साथ एफआईआर की मांग की

संभाग अध्यक्ष नवनीत ने कहा - न्याय नहीं मिलने पर हितग्राहियों के साथ आंदोलन के लिए मजबूर होंगे

जगदलपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सयोजक बस्तर बेटा श्री नवनीत चांद ने जानकारी देते हुए बताया है कि वेयरहाउस -घाट लोहंगा शाखा के टिकरालोहंगा T2 एवं गोदाम क्रमांक01/02 मे, गोदाम मैनेजर, क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं अन्य द्वारा, मिलर्स से मिलकर सरकारी चावल लॉट में हेराभेरी व क्वालिटी में समझौता, सबूत से छेड़खानी  जैसे गंभीर शिकायत को लेकर हमारे द्वारा मौखिक शिकायत की गई थी , जिसे लेकर जांच मे पुष्टि हुई कि शिकायत सही थी ।अब हमारी पार्टी  एवं मुक्ति मोर्चा ने इस विषय मे जिम्मेदार लोगों के निलंबन एवं एफ आई आर करवाने मांग  को लेकर मुख्य प्रबंधक छत्तीसगढ़ वेयरहाउस कॉरपोरेशन मुख्यालय रायपुर को बस्तर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम जिला नोडल अधिकारी वेयरहाउस कॉरपोरेशन के माध्यम से आवेदन कर किया है।

 जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे  बस्तर संभाग अध्यक्ष  द्वारा जानकारी देते हुए आगे  बताया  है कि  उक्त विषय मे हमने शिकायत  किया  था अब जांच में यह सही पाये जाने पर कार्यवाही जरूरी है।


 

उन्होंने कहा है कि    संबंधित शिकायत की पुष्टि हेतु वेयरहाउस का निरीक्षण करवाया गया, संबंधित जांच कमेटी के साथ, हमारी पार्टी के पदाधिकारी श्री संतोष सिंह, नीलकंठ दास, श्री ओम मरकाम, श्री उत्तम साहू भी, शिकायत की निष्पक्ष जांच हेतु शामिल भी हुए।   इस तरह जांच  बाद मिले तथ्य, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि करता है !

 

अतः पार्टी एवम मोर्चा की मांग है कीगठित जांच कमेटी के प्रारंभिक जांच में, शिकायत का सही पाया जाना, गोदाम मैनेजर, क्वालिटी इंस्पेक्टर की भूमिका को संदिग्ध करता है! इसलिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा बस्तर संभाग इस विषय मे मांग करता है कि प्रारंभिक जांच में पाए गए दोषियों को तत्काल निलंबित करते हुए, उनके विरुद्ध विभाग की जांच, एवं कानूनी प्रक्रिया हेतु एफ आई आर दर्ज करवाई जाए, और बस्तर की जनता को न्याय दिया जाए ! 

पार्टी ने चेताते हुए कहा है कि पारदर्शिता से समय पर शीघ्रता से कत्ववः हो अन्यथा वास्तविक न्याय न मिलने पर,पार्टी प्रभावित हितग्राहियों के साथ आंदोलन करने हेतु मजबूर होगी !