संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को मिला दो लाख रुपए का आर्थिक सहायता

संसदीय सचिव रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को मिला दो लाख रुपए का आर्थिक सहायता

जगदलपुर। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन के प्रयासों से बीमार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्य नाथ खरे पिता स्व जगन्नाथ खरे निवासी महारानी वार्ड को मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना से बिमारी के उपचार हेतु दो लाख रुपए प्रदान की गई।

विदित हो की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्य नाथ खरे लंबे समय से बिमारी से पीड़ित हैं और उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिससे की बीमारी के उपचार में परेशानी आ रही थी इसलिए उन्होंने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के माध्यम से प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से आर्थिक सहायता प्रदान करने का निवेदन किया था जिसपर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने संवेदनशीलता से दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सूर्य नाथ खरे ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की यह कांग्रेस की संवेदनशील सरकार है जो अपने छोटे से छोटे कार्यकर्ता का पूरा ध्यान रखती है मैं इस सहृदयता के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री जी एवं विधायक जी का आभार व्यक्त करता हूं।

इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ,महामंत्री हेमु उपाध्याय, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय सिंह, विनोद कुकडे वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी उपस्थित रहे।