नुनेरा में 22 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन हजारों की संख्या में दिखे दर्शक।

नुनेरा में 22 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन हजारों की संख्या में दिखे दर्शक।

उदयपुर सितेश सिरदार:– उदयपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत नुनेरा में आयोजित 22 दिवसीय ग्राम पंचायत नुनेरा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 27 फरवरी दिन रविवार को नुनेरा और पलका के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों खिलाड़ी के द्वारा कड़ा मुकाबला खेला गया । वहीं आसपास के गांव सहित हजारों की संख्या में दर्शक रहे। भारी बरसात में खिलाड़ियों सहित दर्शक फुटबाल मैच का आनंद लेते रहे, इसके साथ ही टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच में पेनाल्टी के माध्यम से नूनेरा की टीम विजयी रही। पेनाल्टी में नूनेरा की टीम 5 गोल तो वही पलका के टीम 4 गोल कर पाई। पलका की टीम को 1–0 से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा किया। विजेता टीम को उदयपुर मंत्री व विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, उदयपुर जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा एवम अन्य सदस्यो ने पुरस्कार वितरण किया। इस टूर्नामेंट का सुभारंभ 5 फरवरी को किया गया था। जिसमे कुल 32 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया था। 5 फरवरी से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। तथा 27 फरवरी को इस मैच का समापन किया गया, आयोजको ने बताया कि 21000 रुपए व शिल्ड प्रथम विनर को, एवं 15000 रुपए व शिल्ड 2nd विनर टीम को, व 3th को 3000 व शिल्ड, तथा 4th को 4000 व शिल्ड पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक व मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव,जिला पंचायत सदस्य राधा रवि, जनपद उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, संतोष गुप्ता, उमाकांत सिंह, रिखी, खमरिया, नमना,और करौंदी के सरपंच सहित जनप्रतिनिधि एवम आसपास गांव के दर्शक सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।