आज से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य जन जागरुकता सप्ताह

आज से 11 अक्टूबर तक मनाया जाएगा मानसिक स्वास्थ्य जन जागरुकता सप्ताह

नारायणपुर 3 अक्टूबर 2021, लोगो मे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले में मानसिक स्वास्थ्य जन जागरुकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 4 से 11 अक्टूबर तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. आर. पुजारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एम के सूर्यवंशी के निर्देशानुसार, जिला मानसिक स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत गिरी के मार्गदर्शन व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ.प्रिया कंवर के सहयोग से कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान लोगों को मानसिक अस्वस्थता के कारणों, लक्षणों तथा इससे बचाव हेतु उपायों की जानकारी दी जाएगी।

 

सीएमएचओ डॉ बी. आर. पुजारी ने बताया, "इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-2021 के आयोजन “Mental Health in an Unequal World” (असमान दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य) की थीम पर मनाया जाना है। जिले मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के प्रति जनजागरुकता के लिए विभिन्न गतिविधियां और शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, शिविर के माध्यम से मनोरोगियों की पहचान एवं उपचार किया जाएगा। उपरोक्त सभी गतिविधियां कोविड -19 से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी। अतः जिले वासियों से अपील है कि वे साप्ताहिक रूप से मनाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में व्यापक रूप से जुड़े और अपने आस पास ऐसे लोग जो मानसिक रूप से कमजोर हैं उन्हें उचित उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आएं।"

 

जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग नारायणपुर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज से प्रारंभ हुए इस साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रम में दिनांकवार निम्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

* 4 अक्टूबर को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ब्रेहबेड़ा में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर और ग्राम वासियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

* 5 अक्टूबर को हेल्थ वैलनेस सेंटर महिमा गवाड़ी में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ग्राम वासियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

* 6 अक्टूबर को अंतर- विद्यालयीन वॉल पेंटिंग कॉम्पटीशन होगी

* 7 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उप जेल एड़का में कैदियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर व 3 बजे से कार्यालय पुलिस अधीक्षक में समस्त स्टाफ के लिए 'तनाव प्रबंधन' प्रशिक्षण आयोजित होंगे

* 8 अक्टूबर को शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

* 9 अक्टूबर को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बाकूलवाही में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर एवं ग्राम वासियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम होंगे।

* 11 अक्टूबर को ऑडिटोरियम नारायणपुर में वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे सेलिब्रेशन मनाया जाएगा इसके अतिरिक्त मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक होंगे साथ ही चैंपियन' इन लाइफ” कैंपेन के अंतर्गत ऐसे मानसिक मरीजों को सम्मानित किया जाएगा जो उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

 

मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में घबरायें नहीं।

मानसिक अस्वस्थता की स्थिति हो तो घबराएं नही, जिला अस्पताल नारायणपुर में स्पर्श क्लीनिक के माध्यम से मानसिक रोगियों को निःशुल्क परामर्श व उपचार दिया जाता है। इसके अतिरिक्त मेंटल हेल्थ काउंसलिंग हेल्पलाइन नम्बर 7974240256 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।