CG - पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण पर मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने कहा - विश्वास है बस्तर में सुविधाओं से नए रास्ते खुलेंगे...




मुक्ति मोर्चा द्वारा पासपोर्ट कार्यालय की मांग को लेकर दिल्ली तक संघर्ष आखिर रंग लाया
पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण पर मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने कहा - विश्वास है बस्तर में सुविधाओं से नए रास्ते खुलेंगे
बस्तर की सर्वांगीण विकास के लिए मोर्चा जनता के साथ अपनी लड़ाई जारी रखेगी - मोर्चा प्रमुख संयोजक नवनीत चाँद
जगदलपुर : आखिरकार जगदलपुर में पासपोर्ट कार्यालय को लेकर लंबे समय से बस्तर की जनता की मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं बस्तर के युवा नेता नवनीत चांद एवं मोर्चा के पदाधिकारी का परिश्रम आखिर रंग लाई और गत शुक्रवार को पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण विधिवत ढंग से प्रदेश में भाजपा सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा किया गया।
इसके बाद नवनीत चांद ने विश्वास व्यक्त किया है कि लोकार्पण के साथ जल्दी ही पूर्ण रूप से सुविधा बस्तर के लिए नया रास्ता खोलेगी यह हर्ष का विषय है।
नवनीत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बस्तर अधिकार बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा बस्तर की विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं के विस्तार को लेकर अनेक स्तर पर संघर्ष रत रहा है पासपोर्ट कार्यालय एवं सेवा कार्य को लेकर भी मोर्चा अपने स्तर पर संघर्षरत रही है।
इस विषय में मोर्चा के द्वारा रायपुर से दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय पासपोर्ट कार्यालय प्रभारी लेफ्टिनेंट अशोक कुमार एवं भारतीय डाक बिजनेस डेवलपमेंट महाप्रबंधक प्रणव कुमार से भेंट कर विदेश मंत्री भारत सरकार अजय शंकर जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया था और पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन के रास्ते में आ रही समस्याओं एवं कार्यालय में उक्त उद्देश्य के सेवा प्रारंभ करने की मांग को लेकर बकायता ज्ञापन सौंप कर मांग पर चर्चा भी की गई थी।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब पासपोर्ट कार्यालय के लोकार्पण के बाद इस सुविधाओं के सौगात से बस्तर की जनता लाभांवित होगी पासपोर्ट के लिए 300 से 400 किलोमीटर भटकना नहीं पड़ेगा और वर्षों से लंबी पासपोर्ट सेवा का फायदा बस्तर की जनता के साथ बस्तर की विकास एवं सुविधा को विधिवत रूप से प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि हमारी हर लड़ाई बस्तर की जनता का साथ रहा है यह यही कारण है की मोर्चा केवल पासपोर्ट सुविधा ही नहीं बल्कि अन्य बुनियादी मुद्दों को उठाता रहा है और यह जारी रहेगा मोर्चा बस्तर के बड़ी बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क से की लड़ाई लड़ने हमेशा की तरह तत्पर रहेगी उन्होंने जनता के प्यार के लिए आभार जताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी है।