CG- पति-पत्नी की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क दुर्घटना....तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार पति- पत्नी दोनों की मौत…मां-पिता की पड़ी थी खून से लथपथ लाश, रोते हुए उठाने लगा मासूम…
Chhattisgarh raipur road accident Traumatic death of husband and wife: horrific road accident. राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के आरंग से रायपुर नेशनल हाइवे मार्ग की है।




Chhattisgarh raipur road accident Traumatic death of husband and wife: horrific road accident.
रायपुर 1 जून 2022। राजधानी रायपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के आरंग से रायपुर नेशनल हाइवे मार्ग की है।
जानकारी के मुताबिक, टेकरी गांव मंदिर हसौद निवासी राजेन्द्र कुमार बाइक में सवार होकर आरंग से रायपुर की ओर आ रहा था। बाइक में उसके साथ पत्नी भी थी। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक और महिला दोनों सड़क पर गिर गए।
बाइक पर आरंग से रायपुर की तरफ आ रहे पति-पत्नी और एक साल के बच्चे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक से टक्कर के बाद बाइक सहित पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े, वहीं हादसे में उनका एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया। चश्मदीदों ने भागकर बच्चे को उठाया, तब तक बच्चा खुद ही उठकर बैठ गया था और मृत मां-पिता को देखकर बिलख रहा था।उठाने की कोसिस कर रहा था….(Chhattisgarh raipur road accident Traumatic death of husband and wife: horrific road accident.)