CG Govt Job : सहायक संचालक कृषि के पदों पर निकली भर्ती, देखिए डिटेल…
छत्तीसगढ़ में PSC और VYAPAM से लगातार वैकेंसी जारी हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा का आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।




रायपुर 18 मई 2023। छत्तीसगढ़ में PSC और VYAPAM से लगातार वैकेंसी जारी हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षा का आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इधर आज लोकसेवा आयोग ने सहायक संचालक कृषि पद के लिए आवेदन मंगाया है। सहायक संचालक के लिए 23 मई से आवेदन भरे जायेंगे। 11 अगस्त तक आवेदन की आखिरी तारीख है।