CG- पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर.... पांच फीट ऊपर उछला ऑटो.... कटर से काटकर निकाला गया ड्राइवर.... 4 लोगों की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO….

Chhattisgarh Road Accident Speeding truck hit the auto 4 people died तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. सड़क हादसे के पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई. मालवाहक ऑटो में चालक समेत चार लोग सवार थे. CG- 4 killed including nephew of former MP BIG BREAKING: Traumatic road accident.... Speeding highway hit the auto.... Auto jumped five feet above.... Driver pulled out by cutter... 4. Death of 4 people.... see the photo of the painful accident

CG- पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर.... पांच फीट ऊपर उछला ऑटो.... कटर से काटकर निकाला गया ड्राइवर.... 4 लोगों की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO….
CG- पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 की मौत BIG ब्रेकिंग: दर्दनाक सड़क हादसा.... तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर.... पांच फीट ऊपर उछला ऑटो.... कटर से काटकर निकाला गया ड्राइवर.... 4 लोगों की मौत.... देखे दर्दनाक हादसे की PHOTO….

Chhattisgarh Road Accident 

Bilaspur News: तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. सड़क हादसे के पूर्व सांसद के भतीजे सहित 4 लोगों की मौत हो गई. बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई. मालवाहक ऑटो में चालक समेत चार लोग सवार थे. तभी उन्हें तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था ऑटो पांच फीट ऊपर उछल गया और उसके परखच्चे उड़ गए. उसमें सवार तीन लोग उछल कर रोड पर गिर गए, जबकि चालक ऑटो में फंस गया था. (Speeding truck hit the auto, 4 people died)

 


कटर से काटकर उसे बाहर निकाला गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. जरहागांव थाना क्षेत्र के फरहदा निवासी महेश कुमार साहू मालवाहक ऑटो चलाता था. शुक्रवार को वह मालवाहक ऑटो को लेकर बिलासपुर आया था. यहां से रात करीब 11 बजे वापस अपने गांव लौट रहा था. उसके ऑटो में तीन और लोग सवार थे. (Speeding truck hit the auto, 4 people died)

 


अभी उसकी ऑटो तखतपुर के मोछ मोड़ के पास पहुंची था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी. हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी. इसके चलते चालक सामने आ रहे ऑटो को देख नहीं पाया और सामने से टक्कर मार दिया. हाइवा की टक्कर के बाद ऑटो उछल कर बुरी तरह से चिपट गया और चालक सामने सीट में फंस गया. उसमें सवार दो लोग उछलकर सड़क से दूर जा गिरे. (Speeding truck hit the auto, 4 people died)

 

उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद एक युवक ऑटो से उछलकर हाइवा के सामने आ गया, उसकी लाश हाइवा के पहिए के नीचे पड़ी थी. पुलिस ने शव को उठवाकर अस्पताल भेज दिया है. महेश साहू पूर्व सांसद लखन लाल साहू का भतीजा है. (Speeding truck hit the auto, 4 people died)