CG- खौफनाक: मासूम बच्ची की बांध में मिली लाश... पिता ही निकला मासूम बेटी का हत्यारा... सौतेले पिता ने 5 साल की बच्ची को डुबाकर मार डाला... नदी में बहाया लाश....
Chhattisgarh dead body of innocent girl found in dam, father killer of innocent daughter Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मासूम बच्ची की बांध में लाश मिली है। पहले नदी के पानी में डुबाकर फिर बहाव की ओर बच्ची को फेक कर हत्या की गई। नाबालिग पुत्री का हत्यारा सौतेला पिता निकला। सौतेला रिश्ता होने के कारण हत्या की घटना कारित किया गया। घटना के पश्चात सौतेले पिता के बदले व्यवहार के कारण पुलिस को शक हुआ। तोरवा पुलिस पूछताछ कर रही है। 5 वर्षीय बच्ची के गायब होने की सूचना पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 389 / 2022 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।




Chhattisgarh dead body of innocent girl found in dam, father killer of innocent daughter
Bilaspur Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मासूम बच्ची की बांध में लाश मिली है। पहले नदी के पानी में डुबाकर फिर बहाव की ओर बच्ची को फेक कर हत्या की गई। नाबालिग पुत्री का हत्यारा सौतेला पिता निकला। सौतेला रिश्ता होने के कारण हत्या की घटना कारित किया गया। घटना के पश्चात सौतेले पिता के बदले व्यवहार के कारण पुलिस को शक हुआ। तोरवा पुलिस पूछताछ कर रही है। 5 वर्षीय बच्ची के गायब होने की सूचना पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 389 / 2022 पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया।
बच्ची की मां मन्नू बंजारे से दूसरी शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। एक 10 वर्षीय बालक तथा गुमी हुई 5 वर्षीय बालिका। बालिका के साथ मन्नू बंजारे के संबंध बहुत अच्छे नहीं थे तथा आए दिन में बालिका के साथ मारपीट किया करता था। घटना दिनांक को भी दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच बालिका को उसके सौतेले पिता द्वारा अरपा नदी के तरफ ले जाते हुए देखा गया था। मामले में तोरवा पुलिस जांच कर ही रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली की कर्रा एनीकट थाना मस्तूरी में एक नाबालिग बालिका की शव मिली है जो नदी के पानी में बहकर आई है।
सूचना पर उक्त बालिका की माता को खबर दिया गया तथा मस्तूरी की पुलिस टीम जहां जांच कर रही थी वहां पर तोरवा की पुलिस टीम भी बालिका के माता के साथ पहुंची शव देखकर बालिका की माता अपने बच्चे(बेटी) के रूप में पहचान किया। मामले में मस्तूरी थाना क्षेत्र में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तथा शव परीक्षण कराया गया तथा तोरवा पुलिस के द्वारा मामले की अग्रिम जांच कार्रवाई करते हुए बालिका के पिता के संदिग्ध व्यवहार के आधार पर उससे पूछताछ किया गया।
प्रारंभ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा परंतु कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह बालिका की हत्या करना बताया उसने बताया कि बालिका उसकी सौतेली पुत्री थी और मोहल्ले में खेलने जाना, टीवी देखना तथा खर्चे के लिए पैसे मांग करना इस बात पर वह बालिका से नाराज रहता था।तथा पहले भी एक दो बार वह उसकी पिटाई किया था कल दोपहर में बच्ची अपने पड़ोसी के घर टीवी देख रही थी तब आरोपी मन्नू लहरे उर्फ मन्नू बंजारे घर आया तो देखा की बालिका घर पर नहीं है।
तब वह पड़ोसी के घर से उसे लेकर आया कुछ देर बाद बालिका बोली मुझे नहाने जाना है तब संदेही भी उसके साथ नदी में नहाने गया इस दौरान वह थोड़े गहरे पानी में ले जाकर बालिका को कुछ देर तक नदी में डूबा कर रखा और सांस रुक जाने पर थोड़ी दूर गहरी पानी में फेंक दिया घटना की जानकारी ना हो यह सोचकर वह फिर से घर में आ कर सो गया।शाम को बालिका की मां घर आई और बच्ची के बारे में पूछी तब वह बोला कि आसपास खेल रही होगी काफी देर तक बालिका घर नहीं आई तो दोनों ढूंढने निकले जब काफी ढूंढने के बाद भी बालिका नहीं मिली तो थाना तोरवा में आकर अपराध पंजीबद्ध कराएं। संदेही मन्नू बंजारे से तोरवा पुलिस पुलिस की पूछताछ जारी है शव परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।