CG- ASI सस्पेंड BREAKING: SP ने सहायक उप निरीक्षक को किया निलंबित... आदेश जारी... कारनामे जान रह जाएंगे हैरान.....
Chhattisgarh ASI suspension order issued, SP suspends assistant sub-inspector राजनांदगांव। पासपोर्ट सत्यापन के लिये थाना आये प्रार्थी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा तत्काल निलंबित कर लाईन अटैच किया गया।




Chhattisgarh ASI suspension order issued, SP suspends assistant sub-inspector
राजनांदगांव। पासपोर्ट सत्यापन के लिये थाना आये प्रार्थी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा तत्काल निलंबित कर लाईन अटैच किया गया।
दिनांक 25.08.2022 को पासपोर्ट सत्यापन हेतु थाना में उपस्थित प्रार्थी अभिषेक जैन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष थाना कोतवाली को पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए आज दिनांक 26.08.2022 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र राजनांदगांव अटैच किया गया।