CG News : इंजीनियर की नौकरी छोड़ बना चोर, 40 बाइक चुराकर रैपिडो में करता था यूज, शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटनाओं को देता था अंजाम, जानिए एक पढ़ा लिखा युवक कैसे बना चोर ...
राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस ने एक बी.टेक डिग्रीधारी बाइक चोर राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 40 बाइक बरामद किए गए है।




रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस ने एक बी.टेक डिग्रीधारी बाइक चोर राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के 40 बाइक बरामद किए गए है। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटनाओं को यह आरोपी अंजाम देता था।
शातिर आरोपी राहुल वर्मा ऑफलाईन रेपिडो में चोरी की दोपहिया वाहनों का उपयोग कर सवारियों को लाने ले-जाने का काम करता था। इसके कब्जे के कुल 40 बाइक बरामद की गई है। जिसकी कुल कीमत है लगभग 15,00,000 रुपए है।
दरअसल, एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दोपहिया वाहन बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया। टीम ने सूचना के अनुसार, आरोपी की पहचान कर पकड़ा।
पूछताछ में उसने अपना नाम खरोरा निवासी राहुल वर्मा बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके बाइक चोरी करना बताया। धीरे-धीरे वह बाइक चोरी का राज खोलता गया और 40 नग बाइक चोरी करना बताया। टीम ने राहुल वर्मा को तत्काल गिरफ्तार किया और उसके निशानदेही पर कुल 40 नग बाइक बरामद किया।