CG- राहुल के गांव में अद्भुत नजारा VIDEO: 'राहुल का रेस्क्यू' वाले पिहरीद गांव में निकल रही गैस... खेत से फूट रहा था पानी का फव्वारा... मिट्टी हटाई तो आने लगी तेज आवाज... लोग हैरान... देखें LIVE वीडियो.....

Chhattisgarh Strange incident in Pihrid village of Rahul Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा के पिहरीद गांव में जमीन तोड़कर गैस निकल रही है. किसान अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि वहां पानी निकल रहा था. इस पर उसने मिट्‌टी हटाई तो जोर की आवाज के साथ गैस निकलने लगी. बोरवेल वाले राहुल के गांव में आज एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली. अद्भुत नजारा को देखने आस पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे होने लगे. जमीन से ऐसी आवाज आ रही है मानों जैसे अंदर कोई मशीन चल रही हो. 

CG- राहुल के गांव में अद्भुत नजारा VIDEO: 'राहुल का रेस्क्यू' वाले पिहरीद गांव में निकल रही गैस... खेत से फूट रहा था पानी का फव्वारा... मिट्टी हटाई तो आने लगी तेज आवाज... लोग हैरान... देखें LIVE वीडियो.....
CG- राहुल के गांव में अद्भुत नजारा VIDEO: 'राहुल का रेस्क्यू' वाले पिहरीद गांव में निकल रही गैस... खेत से फूट रहा था पानी का फव्वारा... मिट्टी हटाई तो आने लगी तेज आवाज... लोग हैरान... देखें LIVE वीडियो.....

Chhattisgarh Strange incident in Pihrid village of Rahul

 

Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा के पिहरीद गांव में जमीन तोड़कर गैस निकल रही है. किसान अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि वहां पानी निकल रहा था. इस पर उसने मिट्‌टी हटाई तो जोर की आवाज के साथ गैस निकलने लगी. बोरवेल वाले राहुल के गांव में आज एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली. अद्भुत नजारा को देखने आस पास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठे होने लगे. जमीन से ऐसी आवाज आ रही है मानों जैसे अंदर कोई मशीन चल रही हो. 

 

जब किसान ने जमीन पर गड्ढा खोदा तो उसमें से तेज हवाएं आने लगी. इतना ही नहीं गड्ढे से ऐसी आवाजें आ रही है जैसे अंदर कुछ उबल रहा हो. मालखरौदा ब्लाक के पिरीद गांव के किसान लक्ष्मी नारायण जाटवर मंगलवार सुबह खेती-किसानी के काम से सरपत खार स्थित अपने खेत पहुंचे. वहां देखा कि खेत में पानी का फव्वारा फूट रहा है. उनका पूरा खेत पानी से भर गया है. इस पर उन्होंने फावड़े से मिट्‌टी हटाई. 

 

मिट्‌टी हटाते ही तेज आवाज से गैस निकलने लगी. मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. इसके बाद खेत की बैरिकेडिंग करा कर माइनिंग विभाग को जांच के निर्देश दिए गए हैं. सक्ती SDM रैना जमील ने बताया कि उन्हें कुछ देर पहले ही सूचना मिली है. गैस जहरीली भी हो सकती है. इसे देखते हुए माइनिंग विभाग को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही खेत में आस-पास बैरिकेडिंग के निर्देश दे दिया है, ताकि कोई खतरा न रहे.