जहरीली शराब पीकर तीन की मौत अवैध शराब बेचने वालों से खरीदी गई थी मदिरा अकलतरा थाना क्षेत्र का मामला पढ़ें पूरी खबर




अकलतरा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत बाना परसाही के रहने वाले तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हो गई है भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुआवजा की मांग के साथ लाश का पोस्टमार्टम होने देने से इंकार कर दिया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में ही धरने पर बैठ गए हैं । बताया जा रहा है कि परसाही बाना के रहने वाले दो भाई जिला अस्पताल रेफर किए गए थे वो भी रास्ते मे चल बसे संत कुमार सांडे 45 वर्ष संजय सांडे दोनों भाई इलाज के दौरान नहीं रहे जितेंद्र कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया था रास्ते में उसकी भी मौत हो गई है बताया जा रहा है कि संत सांडे पिता उरे लाल उम्र लगभग 45 वर्ष संजय सांडे उम्र लगभग 42 साल दोनों सगे भाई हैं और जीतेन्द्र सोनकर उम्र लगभग 35 वर्ष रिश्ते में चाचा थे । मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह साढे सात बजे तीनों गांव के तालाब में मछली पकड़ने जाल डालने गये और मछली तालाब से निकालने के बाद तीनों ने शराब पीने का सोचा और गांव की देशी शराब बेचने वाली महिला सुकृता सांडे से शराब लेकर पीया शराब पीने के दस मिनट के अंदर ही तीनों तड़पने लगे । लोगों ने देखा तो तीनो को अकलतरा सीएचसी ले आये जहां संत कुमार सांडे और संजय सांडे की मौत हो चुकी थी और जीतेन्द्र सांडे की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सिम्स रिफर किया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है । यह विदित हो कि परसानी बाना में अवैध शराब बेचने की खबर लगातार अखबारों में छप रही थी लेकिन अकलतरा पुलिस द्वारा इस मामले की लगातार उपेक्षा की जा रही थी जिसका परिणाम यह हुआ कि तीन परिवार बिखर गए है