CG- 8 बर्खास्त: DEO का कारनामा... बेटे व शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों के करीबी रिश्तेदारों को दे दी नियम विरुद्ध नौकरी... स्कूल शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई... 8 बर्खास्त... वेतन वसूली भी... देखें आदेश....
8 Teacher / Peon sacked, School education department took action, Salary recovery too रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। अप्रैल 2021 में शत्-प्रतिशत अनुदान प्राप्त संस्था सरस्वती उ.मा. वि. गोधना, वि.सं. नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा में लकडाउन के दौरान के. एस. तोमर, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी, जांजगीर-चांपा के कार्यकाल में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत अपने निकटतम रिश्तेदारों कि की गई नियुक्तियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच में संस्था के द्वारा राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से बगैर अनुमति प्राप्त किए 08 शिक्षक/ भृत्य की नियुक्ति को विधि विरुद्ध पाए गए हैं।




8 Teacher / Peon sacked, School education department took action, Salary recovery too
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। अप्रैल 2021 में शत्-प्रतिशत अनुदान प्राप्त संस्था सरस्वती उ.मा. वि. गोधना, वि.सं. नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा में लकडाउन के दौरान के. एस. तोमर, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी, जांजगीर-चांपा के कार्यकाल में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत अपने निकटतम रिश्तेदारों कि की गई नियुक्तियों के विरूद्ध प्राप्त शिकायत की जांच में संस्था के द्वारा राज्य शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से बगैर अनुमति प्राप्त किए 08 शिक्षक/ भृत्य की नियुक्ति को विधि विरुद्ध पाए गए हैं।
सरस्वती उमावि. गोधना, वि. खं. नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा में किसी समक्ष प्राधिकारी की अनुमति प्राप्त किये बिना, नियुक्ति हेतु प्रचलित नियमों, प्रक्रियाओं का पालन किये बिना 08 पदों (शिक्षक, क्राफूट शिक्षक, प्रयोगशाला परिचारक, मृत्य) के पद पर की गई नियुक्ति को, प्रक्रिया का पालन करते हुए, निरस्त किए जाने हेतु अधिकृत किया गया है। साथ ही अनुदान मद से तीन माह ( माह मई से जुलाई, 2021) का वेतन कुल राशि रूपये 4,68,966/- (चार लाख, अड़सठ हजार नौ सौ छियासठ रू. मात्र) का भुगतान की राशि की वसूली बनती है, तो सम्पूर्ण जांच उपरांत, भुगतान की गई वेतन की राशि की वसूली करने कहा गया है।