छत्तीसगढ़: दुर्ग में फ्लाईओवर से नीचे गिरा अनियंत्रित ट्रक 4 की मौके पर ही मौत शव निकालने के लिए गैस कटर से काटना पड़ा वाहन पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़: दुर्ग में फ्लाईओवर से नीचे गिरा अनियंत्रित ट्रक 4 की मौके पर ही मौत शव निकालने के लिए गैस कटर से काटना पड़ा वाहन पढ़े पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा मोहन नगर
थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक के निकट फ्लाईओवर पर हुआ. यहां दुर्ग से
धमधा शहर की ओर जा रहा एक ट्रक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया.
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर नीचे गिरा ट्रक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र के तहत ग्रीन चौक के निकट एक ट्रक के फ्लाईओवर से गिरने से ट्रक में सवार चार लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक ट्रक दुर्ग से धमधा के लिए जा रहा था. इसी दौरान मोहन नगर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकराकर वाहन नीचे गिर गया.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में पड़ोसी बालोद जिले के निवासी ट्रक चालक महेश वारले, 26 वर्षीय तौसीफ खान, 23 वर्षीय साहिल खान और दुर्ग के निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद अमन की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ. बाद में पुलिस दल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ट्रक ड्राइवर का शव निकालने के लिए वाहन को गैस कटर से काटना पड़ा

आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को ट्रक से चालक का शव निकालने के लिए गैस कटर से वाहन को काटना पड़ा. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना वाहन चालक की कथित लापरवाही के कारण हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.