पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के माँ महामाया मंदिर में आज किया जाएगा जवारा विसर्जन गांव के मुखिया से लेकर माता बहनें होंगी शामिल पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के माँ महामाया मंदिर में आज किया जाएगा जवारा विसर्जन गांव के मुखिया से लेकर माता बहनें होंगी शामिल पढ़े पूरी ख़बर
पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम चिल्हाटी के माँ महामाया मंदिर में आज किया जाएगा जवारा विसर्जन गांव के मुखिया से लेकर माता बहनें होंगी शामिल पढ़े पूरी ख़बर

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी के मां महामाया मंदिर में नवरात्र के प्रारंभ से ही जवारा का पूजा अर्चना किया जाता रहा हैं जिसको आज पूरी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर विसर्जन किया जाएगा बताते चले कि चिल्हाटी के मां महामाया मंदिर में ज्योति कलश भी प्रज्वलित कराया जाता रहा है बैगा उमाशंकर मरावी एवं राजकुमार निषाद बताते हैं कि यहां ग्राम के सभी रहवासियों के सहयोग से लगातार ज्योति कलश और जवारा की पूजा अर्चना नवरात्र के दौरान 9 दिनों तक की जाती है जिसमें पूरे गांव वालों की सहयोग बराबर मिलती है वही ननकी मरावी बताते हैं कि मां महामाया के आशीर्वाद व गांव वालों की सहयोग से प्रत्येक वर्ष मां महामाया के मंदिर में ज्योति कलश जलाया जाता है और जवारा की स्थापना की जाती है जिसको नवरात्रि के नौवे दिन पूरे हर्षो उल्लास के साथ विसर्जित भी किया जाता है इस साल आज यानी 11 अक्टूबर को जवारा विसर्जन किया जाएगा जहां विसर्जन के दौरान पूरे गांव वाले एकत्रित होते हैं और मां महामाया और जवारा की पूजा अर्चना करते हैं रास्ते भर कीर्तन भजन करते हुए जवारा विसर्जन करने तालाब तक जाते हैं जिसमें पूरे गांव वाले बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है!