7th pay commission: कर्मचारियों- अधिकारियों के लिए खुशखबरी…6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने किया ऐलान...एरियर्स और HRA पर मुख्यमंत्री ने क्या कुछ कहा पढ़िए....
7th pay commission latest employees news chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike 7th pay commission, dearness allowance :महंगाई भत्ते (dearness allowance) के विषय को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel statement) दिया है। Good news for employees-officers… Chief Minister announced to increase dearness allowance by 6 percent… read what the Chief Minister said on arrears and HRA




7th pay commission latest employees news chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike
7th pay commission, dearness allowance :महंगाई भत्ते (dearness allowance) के विषय को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel statement) दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा की देखिये जब महंगाई भत्ता बढ़ाने (increase dearness allowance) की बात आयी थी। तो उसी वक्त मैंने कह दिया था कि जल्द ही उन्हें खुशखबरी दी जायेगी।(7th pay commission)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 6 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर सहमति प्रदान की। उन्होंने कहा कि एरियर देने पर मुख्य सचिव से चर्चा कर सकारात्मक रुख अपनाएंगे। वहीं सातवें वेतनमान के आधार पर एचआरए बढाने की मांग पर उन्होंने कहा कि उक्त मांग पर भी सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। हड़ताल अवधि को अवकाश में शामिल करने की महासंघ की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अगस्त से प्रस्तावित हड़ताल पर यदि नहीं जाते हैं तो इस मांग पर भी विचार किया जाएगा।(7th pay commission latest employees news chhattisgarh karmchari 6 percent da dearness allowance hike)