दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा ने सह परिवार दोरनापाल पहुंच कर जितेंद्र सिंह के परिवार से की मुलाकात




सुकमा - दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा तिरुपति मंदिर दर्शन कर घर वापसी के दौरान आज दोरनापाल अपने करीबी जितनेद्र सिंह के परिवार से मिलने पहुंची।
देवती कर्मा सह परिवार तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने गई थी घर वापसी करते वक्त दोरनापाल रुक कर पूरे परिवार सहित जितेंद्र सिंह के घर मुलाकात करने पहुंची जितेंद्र सिंह के परिवार वालों का हाल चाल जाना और सभी की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इस दौरान देवती कर्मा का एक अलग स्वरूप देखने को मिला देवती जी ने जितेंद्र सिंह के पुत्र आयुष को बहुत लाड दुलार करती नजर आई । साथ काफी समय बिताया ।