CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्स की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत….गर्लफ्रेंड का WhatsApp किया हैक…खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला...सामने आई ये शॉकिंग कहानी...

CG- Murder in Triangular love affair: Revealed in the murder case of nurse...the painful end of the love story....the secrets of girlfriend's love affair with someone else exposed through WhatsApp

CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्स की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत….गर्लफ्रेंड का WhatsApp किया हैक…खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला...सामने आई ये शॉकिंग कहानी...
CG- त्रिकोणीय प्रेम संबंध में मर्डर: नर्स की हत्या मामले में खुलासा...प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत….गर्लफ्रेंड का WhatsApp किया हैक…खुले किसी और से प्रेम संबंध के राज…फिर जो हुआ... गर्लफ्रेंड का घोंटा गला...सामने आई ये शॉकिंग कहानी...

CG- Murder in Triangular love affair: Revealed in the murder case of nurse...the painful end of the love story.

नया भारत डेस्क : जशपुर जिले में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर(CHO) की हत्या का राज खुल गया है। युवती की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। बताया गया है कि, उसके पहले प्रेमी को शक था कि इसका किसी और के साथ चक्कर है। जिसके बाद उसने युवती का वॉट्सऐप हैक किया। जिसमें पता चल गया कि, युवती का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके बाद आरोपी ने दिनदहाड़े युवती की कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली थी। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

हिरासत में लेने के बाद मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि हम दोनों के बीच 4 साल से प्रेम संबंध था। जिसकी वजह से हम रायपुर में भी रह रहे थे। मगर कुछ समय पहले देवकी की यहां पोस्टिंग हो गई। तब वो वापस आ गई थी। इसके बाद मैं भी वापस आ गया। यहां हम बात करते थे, लेकिन देवकी पहले जैसे बात नहीं करती थी। इस पर मुझे शक हुआ।

 

त्रिकोणीय प्रेम संबंध के शक में आरोपी मनोज कुमार ने घटना को दिया अंजाम, मृतिका युवती देवकी चक्रेश स्वास्थ्य विभाग में CHO के पद पर ग्राम कटंगखार में पदस्थ थी,  थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 201/2022 धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध,  आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे का कुल्हाड़ी, 01 नग मोबाईल, गमछा, घटना समय पहने कपड़े को जप्त किया गया। 

 

दिनांक 22.09.2022 को थाना कुनकुरी को सूचना मिला कि खारीझरिया श्रीनदी पुल के पास एक अज्ञात युवती को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया गया है, इस सूचना पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर तस्दीक किया गया, मौके पर एक लड़की पेट के बल लेटी हुई, सिर में कुल्हाड़ी से मारने से खून निकला, खून से सना हुआ कुल्हाड़ी एवं लड़की का स्कूटी, गमछा मौके पर मिला, जिसे जप्त किया गया। प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला प्रतीत होने पर मौके पर मर्ग इंटीमेशन की कार्यवाही कर शव का पी.एम. कराया गया एवं रिपोर्ट में अपराध घटित होना पाये जाने पर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतिका के मोबाईल के माध्यम से उसकी पहचान देवकी चक्रेश उम्र 24 साल निवासी टांगरगांव* के रूप में हुई, जो कटंगखार में CHO के पद पर पदस्थ थी। मृतिका के परिजनों द्वारा मनोज कुमार निवासी देवरी के साथ प्रेम संबंध होने पर उस पर संदेह  किया गया।
  

प्रकरण की विवेचना दौरान तत्काल थाना कुनकुरी द्वारा आरोपी की पतासाजी हेतु टीम बनाकर रवाना किया गया जो मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से पतासाजी कर मनोज कुमार को जशपुर नगर से अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। मनोज कुमार से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि उसका देवकी चक्रेश के साथ पिछले 3-4 साल से प्रेम संबंध है एवं लगातार मिलना-जूलना होता है, वे दोनों कुछ माह रायपुर में साथ में रह रहे थे। मृतिका का 08-10 माह पूर्व सी.एच.ओ. के पद पर कटंगखार में नौकरी लग जाने पर मृतिका रायपुर से वापस आ गई एवं कुछ दिन बाद मनोज कुमार भी वापस गांव में आ गया। मृतिका का नौकरी लग जाने के बाद उसके व्यवहार में परिवर्तन होने पर आरोपी मनोज कुमार को संदेह होने लगा कि मृतिका का किसी अन्य के साथ प्रेम संबंध है। आरोपी मनोज कुमार कम्प्यूटर बैकग्राउंड का होने से वह मृतिका के व्हाट्सअप अकाउंट को हैक कर लिया एवं उसके सारे चैट को पढ़ने लगा एवं आरोपी मनोज कुमार का संदेह यकीन में बदल गया।

 

आरोपी मनोज कुमार बदला लेने की भावना से दिनांक 22.09.2022 को मृतिका एवं आरोपी दोनों अपने-अपने साधन स्कूटी एवं मोटर सायकल से कुनकुरी शॉपिंग के नाम पर निकले एवं आरोपी के द्वारा श्रीनदी खारीझरिया पुल के पास मृतिका की स्कूटी को रोककर अपने त्रिकोणीय प्रेम संबंध के बारे में मृतिका से पूछताछ किया जो मृतिका द्वारा कुछ नहीं बोलने पर गुस्से में आकर आरोपी मनोज कुमार ने अपने पास गमछा में छिपाकर रखे लोहे का कुल्हाड़ी से मृतिका के सिर में ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे मौके पर उसकी मृत्यू हो गई। मृतिका की मृत्यू हो जाने के पश्चात् मनोज कुमार वहां से जशपुर की ओर भाग गया था, जिसे पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया, पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, लोहे का कुल्हाड़ी, 01 नग मोबाईल, गमछा, घटना समय पहने कपड़े को जप्त किया गया।
 

आरोपी का कृत्य धारा 302 भा.द.वि. का पाये जाने पर आरोपी मनोज कुमार उम्र 23 साल निवासी देवरी चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल* को दिनांक 22.09.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. भास्कर शर्मा, स.उ.नि. रामजी साय पैंकरा, स.उ.नि. मानेश्वर साहनी, आर. 680 चंद्रशेखर बंजारे, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 178 विनोद तिर्की, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर. संतोष राम एवं न.सै. 150 अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।