CG 3 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा,पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक;पिता-पुत्र सहित 3 की मौत,बाइक के उड़े परखच्चें…

बालोद जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा डौण्डी निवासी पिता पुत्र व नाती की हुई पेड़ से टकराने से मौत

CG 3 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा,पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक;पिता-पुत्र सहित 3 की मौत,बाइक के उड़े परखच्चें…
CG 3 मौतें : दर्दनाक सड़क हादसा,पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक;पिता-पुत्र सहित 3 की मौत,बाइक के उड़े परखच्चें…

शुभम गुप्ता नया भारत डेस्क बालोद  :- बालोद जिले में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा डौण्डी निवासी पिता पुत्र व नाती की हुई पेड़ से टकराने से मौत। पेड़ से जा टकराई मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। ज़बरदस्त एक्सीडेंट में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत।

हादसा बालोद -घोटिया मार्ग में हुआ है।. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.वही एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। मोटर साईकल में पिता अर्जुन सिंह पाटिल उम्र 52 वर्ष निवासी बंधिया पारा डौण्डी , पुत्र देवेंद्र कुमार पाटिल उम्र 30 वर्ष निवासी बंधिया पारा डौण्डी और नाती कीतर्न कोठारी उम्र 17 वर्ष निवासी अडेझर सवार थे। पिता पुत्र और नाती ये तीनो बाइक में मिर्गी की दवाई ले कर डौण्डी वापस आ रहे थे। तभी डौण्डी-घोटिया मार्ग पर मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई।

जिससे मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये। और मौके पर ही पिता पुत्र ने दम तोड़ दिया। नाती ने अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया । सभी को 108 के  माध्यम से बालोद ले जाया गया। जहा पर पोस्टमार्टम पश्चयात पिता अर्जुन सिंह पाटिल, पुत्र देवेंद्र कुमार पाटिल के शव को डौण्डी लाकर अंतिम संस्कार किया गया। वही नाती कीतर्न कोठारी का अंतिम संस्कार ग्राम अडेझर में किया गया। ज्ञात हो कि पिछले दस दिनों में ये दूसरी घटना है जिस में एक ही दुर्घटना ने तीन लोगो की मौत हो गई। 26 अक्टूबर को बाइक में सवार कुँवागोंदी निवासी 3 युवको की मौके पर ही मौत हो गई थी।