चाय के लिए मर्डर : एक कप चाय के लिए हत्या,पैसे मांगने पर दुकानदार से करने लगा मारपीट…गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू से गोदकर की हत्या …..

Murder for tea: Murder for a cup of tea, started assaulting the shopkeeper for asking for money

चाय के लिए मर्डर : एक कप चाय के लिए हत्या,पैसे मांगने पर दुकानदार से करने लगा मारपीट…गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू से गोदकर की हत्या …..
चाय के लिए मर्डर : एक कप चाय के लिए हत्या,पैसे मांगने पर दुकानदार से करने लगा मारपीट…गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू से गोदकर की हत्या …..

Murder for tea: Murder for a cup of tea, started assaulting the shopkeeper for asking for money

जबलपुर। न्यायधानी जबलपुर में एक कप चाय के लिए मर्डर का मामला सामने आया है। चाय के पैसे मांगने पर आरोपी दुकानदार से ही मारपीट करने लगा था। इससे गुस्से में आकर दुकानदार ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक बदमाश रफी था। बदमाश पर कई मामले दर्ज थे। पुलिस हत्या के आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत गाजी नगर की है।

बदमाश रफी आए दिन बिना पैसे दिए ही नाश्ता-चाय करता था। घटना वाले दिन भी बदमाश रफी ने नाश्ता खाया और चाय पी। जब मैंने चाय-नाश्ता का पैसा मांगा तो उलटे मारपीट करने लगा। इससे गुस्से में आकर चाकू मार दिया। बदमाश रफी को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।