CG- गुटखा खाना पड़ा महंगा: युवक की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या, ढाबा संचालक समेत 2 गिरफ्तार

A young man was beaten to death with sticks for eating gutkha, 2 people including the Dhaba owner arrested

CG- गुटखा खाना पड़ा महंगा: युवक की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या, ढाबा संचालक समेत 2 गिरफ्तार
CG- गुटखा खाना पड़ा महंगा: युवक की लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या, ढाबा संचालक समेत 2 गिरफ्तार

बलौदाबाजार: आरोपी ढाबा संचालक द्वारा अपने अन्य आरोपी सहयोगियों के साथ मिलकर टायर दुकान में काम करने वाले युवक को लाठी डंडे से मारपीट करते हुए हत्या कर दी गई. मृतक का ढाबा में जाकर गुटखा खा लेना और खाना खाने के पश्चात पैसा नहीं देने से आरोपियों द्वारा आवेश में हत्या करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सुहेला थाना क्षेत्र के ग्राम हिरमी का मामला है. घटना कारित करने के पश्चात आरोपी उड़ीसा भागने की फिराक में थे. जिन्हें पुलिस टीम द्वारा कोंडागांव से हिरासत में लिया गया. मामले में अभी एक आरोपी फरार है. जिसकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है.

रात्रि करीबन 10:00 बजे ग्राम हिरमी में अपना ढाबा संचालक जग्गू उर्फ जागेश्वर द्वारा अपने अन्य 02 अन्य आरोपी सहयोगियों के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के पास स्थित PS टायर दुकान में काम करने वाला संजीव पासवान के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का लात एवं लाठी डंडा से गंभीर रूप से मारपीट किया गया था, मारपीट की सूचना पर थाना सुहेला पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल संजीव पासवान को इलाज हेतु रायपुर नारायणा हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां घायल की मृत्यु हो गई। की सूचना पर जिला रायपुर में संबंधित थाना मौदहापारा रायपुर द्वारा मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही संपन्न किया गया। 

तत्पश्चात युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में अपराध क्र. 236/2024 धारा 103,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा फोरेंसिक वैज्ञानिक अधिकारी के साथ मिलकर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण का साक्ष्य एकत्रित किया गया। पुलिस द्वारा तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था जिसमें आरोपियों के उड़ीसा भागने के फिराक में होने का पता चला। जानकारी मिलने पर थाना सुहेला से टीम द्वारा सायबर सेल बलौदाबाजार की मदद से आरोपियों को कोंडागांव से हिरासत में लिया गया। 

आरोपियों से विस्तृत पूछताछ किया गया, जिसमें आरोपियों द्वारा हत्या की घटना का मुख्य तथ्य सामने लाते हुए बताया गया कि- मृतक संजीव पासवान ढाबा में आकर आये दिन गुटखा मांगता रहता था एवं खाना खा लेता था, जिसका आरोपियों द्वारा पैसा मांगने पर भी मृतक द्वारा नहीं देने पर, आरोपियों द्वारा एक राय होकर फरार अपने अन्य एक साथी के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए, हाथ मुक्का लात एवं बांस की लाठी से मारकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। प्रकरण का एक आरोपी घटना कारित कर फरार हो गया है, जिसकी पता तलाश की जा रही है।

आरोपियों का नाम 

01. जागेश्वर उर्फ जग्गू उम्र 30 वर्ष निवासी सुहेला हाल पता ग्राम हिरमी अपना ढाबा संचालक थाना सुहेला

2. विरेंन्द्र कुमार उर्फ फर्जी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्रह तुलसी (मानपुर) थाना नेवरा जिला रायपुर