CG स्कूल BREAKING: डीईओ ने दी स्कूलों में दबिश... दो लेक्चरर को थमाया शोकॉज नोटिस.....

Chhattisgarh News, DEO raided the schools, show cause notice to two lecturers बिलासपुर 23 सितम्बर 2022। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की समस्त गतिविधियों, गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। 

CG स्कूल BREAKING: डीईओ ने दी स्कूलों में दबिश... दो लेक्चरर को थमाया शोकॉज नोटिस.....
CG स्कूल BREAKING: डीईओ ने दी स्कूलों में दबिश... दो लेक्चरर को थमाया शोकॉज नोटिस.....

Chhattisgarh News, DEO raided the schools, show cause notice to two lecturers

 

बिलासपुर 23 सितम्बर 2022। जिला शिक्षा अधिकारी डी.के. कौशिक एवं सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की समस्त गतिविधियों, गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया गया। 

 

निरीक्षण के दौरान शासकीय हाईस्कूल बहतराई, विकासखण्ड तखतपुर में व्याख्याता अल्का सिंह एवं व्याख्याता दीप्तिी पटेल द्वारा संस्कृत विषय का अध्यापन कार्य नहीं कराये जाने के कारण शोकाज नोटिस जारी किया गया। साथ ही विद्यालयीन स्टॉफ को आपस में तालमेल बनाने संबंधी निर्देश दिया गया। 

 

इसी प्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर, विकासखण्ड तखतपुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डेली डायरी मेन्टेन नहीं किया गया है एवं शाला अनुदान की राशि आहरित नहीं किया गया तत्संबंध में संबंधितों को निर्देशित किया गया कि डेली डायरी मेन्टेन करें एवं शाला अनुदान की राशि तय समय पर आहरित कर खर्च करें।