थाना क्षेत्र के 17 ग्राम बने अपराध मुक्त महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज अपराध मुक्त ग्राम की परिकल्पना को कर रहे साकार ग्रामीणो ने आपसी मनमुटाव रंजिश छोड अपनाया सत्य अंहिसा का मार्ग आपस मे बढा प्रेम भाई चारा अपराध मुक्त - सतर्क जागरूक समाज बनाने कबीरधाम पुलिस की मेहनत ला रही रंग




कवर्धा, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, के दिशानिर्देश एंव अनुविभागीय अधिकारी मोनिका परिहार के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र मे स्थित 114 ग्रामो मे लगातार पेट्रोलिंग गस्त जागरूकता अभियान सामुदायिक पुलिसिंग चलित थाना के माध्यम से अपराध मुक्त क्षेत्र ग्राम बनाने का प्रयास किया जा रहा है कोई भी ग्राम तब तक विकास नही कर सकता जब तक उस ग्राम के ग्रामीण जनो के मध्य आपस मे प्रेम भाईचारा ना हो इसी बात को ध्यान रखते हुए पिछले वर्ष 02 अक्टुवर 2020 को गांधी जंयती के अवसर पर थाना स0 लोहारा थाना क्षेत्र के सभी ग्रामो मे जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीणो के मध्य प्रेम भाई चारा बढाने गावो को सतर्क जागरूक करने एक स्वच्छ प्रतियोगीता आयोजित किया था जिसके अंतर्गत 02 अक्टुवर 2020 से 02 अक्टुवर 2021 के महात्मा गांधी के जयंती अवसर तक जिस गांव मे अपराध मुक्त पुर्णत शांति सभी ग्रामीण जन आपस मे बगैर किसी मन मुटाव रंजीश के प्रेम भाई चारा सौहाद्र मेलजोल के साथ रहेंगे एैसे ग्राम जो महात्मा गांधी के सपनो का भारत ग्राम स्वराज के परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए अपराध मुक्त होकर सत्य अहिंसा का पालन करते हुए ग्राम विकास मे मिलजुलकर आगे बढेंगे उन्हे थाना स0 लोहारा जिला पुलिस कबीरधाम की ओर से सम्मानित किया जायेगा इस थीम पर अभियान प्रारंभ किया गया था अभियान अवधि मे थाना स0 लोहारा मे दर्ज रिपोर्ट के आधार पर थाना क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर ,नवघटा , ब्राम्हनटोला, डोमाटोला, खैरबना (सिंघनगढ),गजई डबरी , जगलपुर , मंजगांव , भीखमपुर , लखनपुर , बनिया , हरदी , रगरा , कुरलु , को अभियान अवधि मे उक्त ग्रामो को अपराध मुक्त पाये जाने से आज 02 अक्टुवर महात्मा
गांधी जंयती के अवसर पर उक्त ग्रामो में से ग्राम जंगलपुर मे कार्यक्रम आयोजित कर ग्राम सरपंच, कोटवार, ग्राम पटेल,ग्राम प्रमुखजनो को महात्मा गांधी जी का तैलचित्र ,शाल,श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एंव आह्वान किया गया कि भविष्य मे भी इसी तरह अपने गांव मे आपसी प्रेम भाई चारा से रहते हुए निजी स्वार्थ को त्याग कर सतत ग्राम प्रदेश एंव देश के विकास मे सहयोगी बने ।