महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि - महेश 

महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि - महेश 

 

 

कवर्धा, पंडरिया - सत्या और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए बिना शस्त्र के भारत को गुलामी की दासता से आजाद कराने वाले महात्मा गांधी की आज पूण्य तिथि है ,महात्मा गांधी के बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना ही गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना होगा । उक्त उदगार महेश चन्द्रवंशी ने व्यक्त किया ।पंडरिया विकास खण्ड के गांधी सेवा आश्रम नरसिंग पुर में 30 सितम्बर को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी ने मुख्य अतिथि की आसन्दी से कहा कि अंग्रेजो की दासता से हिंदुस्तान को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि के अवसर पर मैं उन्हें शत शत नमन करता हु । पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य ने कहा कि बिना अस्त्र -शस्त्र के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत को सदियों की अंग्रेजो की गुलामी से स्वतंत्र कराने वाले महात्मा गांधी के बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना ही उनके प्रति हम सब की सच्ची श्रद्धांजलि होगी । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बड़े बुजुर्गों को शाल-श्रीफल एवं बच्चों को कॉपी, किताब एवं पेंसिल भेट स्वरूप पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य एवं अतिथियो द्वारा दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य पारस बंगानी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में बिसोहा जयसवाल ,सत्येंद्र जयसवाल ,नानक डड़सेना ,जनपद सदस्य सुरेश दिवाकर , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा ,उत्तर चन्द्राकर महामंत्री , सन्तोष गोयल उपाध्यक्ष नगर पंचायत पार्षद सीटू सलूजा , पार्षद अमन पाटस्कर, जीवन राठौर , डोमन मरकाम ,शिव गुप्ता ,सन्तोष चन्द्रवंशी, सन्दीप गुप्ता ,राजेन्द्र जयसवाल ,राजाराम साहू ,दिग्विजय गुप्ता , लव कुमार चन्देल , मोचन चन्द्रवंशी, अगसिया बाई, सुरेश चन्द्रवंशी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।