CG - नया भारत का खबर का हुआ असर : पिटीसपाल से गम्हरी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मिट्टी डालकर गढ्ढे को भरा गया...




CG - नया भारत का खबर का हुआ असर : पिटीसपाल से गम्हरी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मिट्टी डालकर गढ्ढे को भरा गया...
केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल स्थित नयापारा से गम्हरी को जोड़ने वाले मुख्य सड़क इन दिनों गड्डे से ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी जिससे शनिवार 31 अगस्त को इस सड़क का मिटटी डालकर भरा गया के किनारे दोनों साईड जर्जर हालत होने के कारण कभी भी बड़े हादसे होते हुए देखा जा सकता था ग्रामीणों को राहत की सांस ली तभी से इस रास्ते से और भी मुश्किल हो गया है गुजरना फिसलन होने के कारण राहगीरों को परेशानी हो सकती है इस ग्राम को जोड़ने वाले हरवेल तितरवंड गम्हरी पिटीसपाल बागबेड़ा धामनपुरी पिढापाल शामिल हैं।