CG- 9वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म: नाबालिग को प्यार में फंसाकर भगा ले गया युवक, शादी का करता रहा वादा, दो दिन तक दोस्त के घर में रखा और किया रेप, सलमान खान गिरफ्तार......
Police Arrested Accused who Sexually Assaulted Class 9 Girl Student on Pretext of Marriage, Chhattisgarh Crime News, Bilaspur




Police Arrested Accused who Sexually Assaulted Class 9 Girl Student on Pretext of Marriage
बिलासपुर। 9वीं क्लास की छात्रा को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया। बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का मामला है। नाम आरोपी- सलमान खान पिता स्व. गफ्फार खान उम्र 20 साल निवासी चारपारा पंधी थाना सीपत का है। 15 साल की नाबालिक लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया, इस रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबध्द किया गया था।
अपहृता एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम बनाकर अपहृता को दस्तयाब करने एवं आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन में पतासाजी में अपहृता एंव आरोपी ग्राम लगरा में होने की सूचना प्राप्त हुआ जो वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराने पश्चात मार्गदर्शन प्राप्त कर टीम बनाकर अपहृता को ग्राम लगरा में आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया है।
अपहृता का कथन कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि आरोपी सलमान खान द्वारा बहला फुसला कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती बलात्कार किया है, जो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है ।