मांदर की थाप पे नाचे युवा कांग्रेस अध्यक्ष।



लखनपुर//✍️सितेश सिरदार(कुंवरपुर)
कर्मा पर्व के अवसर में युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव ग्राम गुमगरा में ग्राम वासियों से मुलाकात कर कर्मा पर्व की गाढ़ा गाढ़ा बधाई देते हुए ग्राम वासियों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मांदर की थाप में कदम थिरकाये , वीरेंद्र सिंह देव को कदम थिरकाते देख ग्रामवासियो ने कदम से कदम मिलाकर मांदर थिरकाए ।
अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव ने कहा कि भादो महीने की उजाला पक्ष की एकादशी को यह पर्व पूरे राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जबकि इस पर्व की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है और पूजा पाठ एकादशी के पहले सात दिनों तक चलती है। सरगुजा छत्तीसगढ़ में करम कृषि और प्रकृति से जुड़ा पर्व है। इसे सरगुजा(लखनपुर )सहित आसपास के सभी समुदाय हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। नई फसल आने की खुशी में लोग करम नृत्य करते हैं। इस पर्व को भाई-बहन के अगाध प्यार के रूप में भी जाना जाता है। बहनें भाइयों की रक्षा का संकल्प लेती हैं।
करम महापर्व प्राकृतिक पूजक आदिवासियों के साथ साथ मूलवासियों का महान पर्व है। भादो महीने की उजाला पक्ष की एकादशी को यह पर्व पूरे राज्य में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
करम महापर्व प्रकृति पूजक आदिवासियों व मूलवासियों का महान पर्व है।
आदिवासी के साथ-साथ मूलवासियों का समाज के करम त्योहार को लेकर सरगुजा,लखनपुर समेत पूरे राज्य में उत्सवी माहौल है। इसे लेकर सरगुजा के हर अखड़ा में तैयारी लगभग पूरी हो गई है। शाम ढलने के बाद करम राजा की पूजा की जाएगी।
इसी बीच गुमगरा में करम देव की पूजा हर्षोउल्लास व धूमधाम के साथ वीरेंद्र बाबा स्वागत वंदन अभिनन्दन किया, तद्पश्चात नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पार्षद रमेश जयसवाल, ग्राम गोरता उपसरपंच मुकेश सिंह , आजाद खलीफा उत्कर्ष , ग्राम गुमगरा के सरपंच लोकनाथ जी, रमेश साहू, रामसूरत साहू, सुनील मरकाम, और युवा कांग्रेस के अन्य साथी उपस्थित रहे !