CG:बिहान योजना की महिलाओं ने खोला मोर्चा.. मानदेय बढ़ाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज...रायपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल सुचना देने बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपे

CG:बिहान योजना की महिलाओं ने खोला मोर्चा.. मानदेय बढ़ाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज...रायपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल सुचना देने बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपे
CG:बिहान योजना की महिलाओं ने खोला मोर्चा.. मानदेय बढ़ाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज...रायपुर में अनिश्चित कालीन हड़ताल सुचना देने बेमेतरा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत कार्यरत समस्त कैडर पीआरपी,एफएलसी आरपी, आरबीके, सक्रिय महिला, कृषि सखी, पशु सखी, बैंक मित्र के वेतन विसंगति एवं दैनिक वेतन भोगी राज्य स्तर संघ बेमेतरा के अहवाहन पर अनिश्चितकालीन हड़ताल रायपुर मे प्रस्तावित है जिसका सुचना बेमेतरा कलेक्टर पदूम सिंह एल्मा एवं प्रभारी जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह को ज्ञापन सौंपे ...राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना के तहत कार्यरत सैकड़ों महिलाओं ने मानदेय बढ़ाने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है मांगों को लेकर बेमेतरा जिले के सैकड़ो महिला क्रेडर सीआरपी संघ द्वारा अपने मांग एवं हड़ताल को लेकर कलेक्टर एवं सीईओ को ज्ञापन सौंपे .....महिलाओं का कहना है कि  बिहान योजना में 15 से 25 सौ रुपए कम मानदेय पर उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है. बावजूद इसके अब तक शासन की ओर से किसी प्रकार का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है, जिससे उन्हें जीवन-यापन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  सभी महिला क्रेडर कृषि सखी पशु सखी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विद्या योजना के अंतर्गत सात वर्षों से कार्य कर रही है 

ज्ञापन सौंपने वालो मेंअनिता साहू,रवीना शेख,यशोदा मरकाम, अनिता लहरे,रेखा साहू , रेखारामटेके सत्यभामा, दुर्गा निषाद,आशा पटेल, सुख्यारीन
वीना मारकंडे,मनीषा कवर, सरस्वती सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहे