CG:एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में..गरबा महोत्सव की धूम..कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

CG:एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में..गरबा महोत्सव की धूम..कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
CG:एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में..गरबा महोत्सव की धूम..कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल ने हर वर्ष की तरह इस बार भी अपना गरबा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी व उनके अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की हर वर्ष की तरह गरबा महोत्सव का विषय ‘‘मी एंड मॉम’’ था 

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के मार्गदर्शक श्री मनीष बोहरा,  प्राचार्य श्री जसवीर चौधरी और अन्य उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे 

इस महोत्सव मे सम्मिलित हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों ने इसे बहुत आनंनदायक बताया व इन्हें ये बहुत ही रमणीय लगा। इस कार्यक्रम का केन्द्र बिन्दु भोली राधा व नटखट कान्हा रहे । इस अवसर पर पूरा विद्यालय प्रांगण भव्य प्रकाशमय वातावरण से सुसज्जित था। इस अवसर पर सभी ने गरबा गान पर अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी। 


ज्ञात हो कि यह एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल का 11 वाँ गरबा महोत्सव है, जिसमें लगभग 2500 से अधिक महिला अभिभावकों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के अंतिम स्वर्णिम पलों में सर्वश्रेष्ठ ‘‘मी एंड मॉम’’, सर्वश्रेष्ठ परिधान, सबसे प्यारा कान्हा, सर्वश्रेष्ठ प्यारी राधा का चयन किया गया। सभी विजेताओं को उनकी प्रतिभा के आधार पर सम्मान सहित उपहार प्रदान किया गया।
इस वर्ष के गरबा महोत्सव में ‘‘मी एंड मॉम’’ का प्रथम स्थान पीहू ठाकुर उनकी मॉ श्रीमती सीता ठाकुर और दूसरा स्थान पर अनमोल दत्ता उनकी मॉ श्रीमती आरती दत्ता को दिया गया। ‘‘बेस्ट गरबा परर्फामेन्स‘‘ का प्रथम स्थान अभिजा सिंह उनकी मॉ श्रीमती पल्लवी सिंह और दूसरा स्थान पर गौरव मानिकपुरी उनकी मॉ श्रीमती प्रभा मानिकपुरी को दिया गया। ‘‘बेस्ट गरबा कॉस्ट्यूम‘‘ का प्रथम स्थान का हकदार सार्थक गुप्ता उनकी मॉ श्रीमती सौम्या गुप्ता एवं दूसरा स्थान पर एकाक्षी सिंह सलुजा उनकी मॉ श्रीमती प्रभलित कौर सलुजा को प्राप्त हुआ। 
‘‘भोली राधा‘‘ का खिताब अद्विका राठी को और ‘‘नटखट कान्हा‘‘ का खिताब राजवीर यादव को दिया गया । ‘‘फेस ऑफ द इवनिंग मदर‘‘ ऋचि लखोटिया एवं  ‘‘फेस ऑफ द इवनिंग गर्ल‘‘ मिस भूमिका छत्तानी को दिया गया ।
शाला प्राचार्य श्री जसवीर चौधरी ने इस समारोह के अंत में सभी अभिभावको व पदाधिकारियों को उनकी गरिमामय उपस्थिति हेतु धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । 

संस्था संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि यह भक्तिमय उल्लास व सामाजिक सद्भाव का चरमोत्कर्ष प्रदर्शन रहा, साथ ही उन्होंने बताया की विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण गरबा महोत्सव का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया था दो साल के बाद महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, महिला अभिभावकों का उत्साह देखने लायक था । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम भिन्न-भिन्न राज्यों की स्कृतियों को आपस में जोड़ता है तथा भारत के विभिन्न प्रान्त के लोगों को एकता के सूत्र में बाँधने का बेहतर आयोजन है, और उन्होने नवरात्रि पर्व पर सभी पालकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी ।