कलेक्टर हरीस एस ने छिंदगढ़ विकास खंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कलेक्टर हरीस एस ने छिंदगढ़ विकास खंड के विभिन्न ग्रामों का  दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कलेक्टर हरीस एस ने छिंदगढ़ विकास खंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सुकमा- आज कलेक्टर श्री हरीस. एस ने छिंदगढ़ विकास खंड के विभिन्न ग्रामों दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कुंदनपाल, कुन्ना, रामपुरम, पेंदलनार, पेदारास आदि ग्रामों का निरीक्षण के साथ ही ग्रामीणों से चर्चा भी की। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप, छिंदगढ़ जनपद पंचायत सीईओ श्री सीएल देवांगन सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कलेक्टर श्री हरीस. एस ने कन्या आश्रम कुन्दनपाल का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बच्चों को मीनू चार्ट के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान करे। उन्होंने कुन्ना से मिचवार सड़क निर्माण का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र कुन्ना, केदारास पीडीएस, रामपुरम बांध का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पेदारास व पुसगुन्ना स्थित पुल-पुलिया का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने टाँगर रास में प्राथमिक शाला निर्माण और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरीस. एस ने पेंदलनार व कुन्ना में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनके मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। ग्रामीणों द्वारा राशन नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने कुन्ना के ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए दो दिवस के भीतर इनके समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।