अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग: युवक अपने ही बुआ से ही इश्क लड़ा बैठा...चढ़ा प्यार का परवान तो…पति और तीन बच्चों को छोड़कर फरार हुई बुआ....फिर जो हुआ...पढ़िए अजब-गजब लव स्टोरी...
जैसे-जैसे हम नई सदी की ओर बढ़ रहे हैं हम अपनी मर्यादाओं और रिवाजों को भूलते जा रहे हैं। ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे, Weird love affair: The young man sat in love with his own aunt




Weird love affair: The young man sat in love with his own aunt
भरतपुर: जैसे-जैसे हम नई सदी की ओर बढ़ रहे हैं हम अपनी मर्यादाओं और रिवाजों को भूलते जा रहे हैं। ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे, आए दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना देखने या मीडिया के माध्यम से जानने को मिलताहै। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां युवक ने अपने ही पिता की बहन यानि बुआ से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट में शादी की है। चढ़ा प्यार का परवान तो…पति और तीन बच्चों को छोड़कर फरार हुई बुआ (Bhatije ne ki bua se Shadi )
Bhatije ne ki bua se Shadi मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती 21 सितंबर को अपने घर से फरार हो गई थी, जिसके बाद युवती के पिता ने उसके अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस बीच खबर आई कि उसने मथुरा जिले के राया निवासी अपने भतीजे के साथ शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी की है।
वहीं, मामला सामने आने के बाद युवती के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी ने जिस लड़के के साथ घर से भागकर उसने शादी की है वह लड़का मेरे बहनोई का नाती है। इस हिसाब से यह दोनों आपस में बुआ भतीजा लगते हैं। (Bhatije ne ki bua se Shadi )