Stunt Viral Video : नशे में धुत होकर सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...

Stunt Viral Video: The wedding procession, after getting drunk, started dancing with burning firecrackers on their heads, but then something happened, they fell in love, watch the video... Stunt Viral Video : नशे में धुत होकर सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...

Stunt Viral Video : नशे में धुत होकर सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...
Stunt Viral Video : नशे में धुत होकर सिर पर जलते पटाखे रखकर नाचने लगा बाराती, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, पड़ गये लेने के देने, देखें विडियो...

Stunt Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी में बारातियों का अलग-अलग रूप सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाता है. कभी कोई इतनी शराब पी लेता है कि उसका खुद से कंट्रोल हट जाता और फिर ऐसे-ऐसे रुझान सामने आते हैं जिसे देख हर कोई दंग रह जाता है. इतना ही नहीं कोई बाराती इस तरह डांस से समा बांधता है कि सबकी निगाहें उसी पर टिक जाती हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बाराती के सनक से जुड़ा हुआ है. (Stunt Viral Video)

जलते पटाखों के साथ किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बारात में सभी लोग लाउड म्यूजिक पर डांस में बिजी हैं. इतने में एक सनकी बाराती भी वहां पहुंच जाता है. उसे खुद भी नहीं पता होता है कि वो क्या करने वाला है. मालूम होता है कि वो नशे में है. देखते ही देखते उसने पटाखों से भरी पूरी पेटी सिर पर रख लिया और डांस में बिजी हो गया. हैरानी की बात यह थी कि सारे पटाखे जल रहे थे. वो डांस कर रहा था और पेटी में पटाखे जल रहे थे. डांस करते-करते वो लड़खड़ाकर गिर जाता है और पटाखे जलते हुए अन्य बारातियों के पास पहुंचने लगते हैं. (Stunt Viral Video)

एक्स पर देखिए इस वीडियो को-