एपीएस बाल गृह का किया निरीक्षण




भीलवाड़ा। बाल कल्याण समिति से सदस्य डॉक्टर राजेश छापरवाल, चन्द्रकला ओझा, सीमा त्रिवेदी द्वारा एपीएस बाल गृह जहाजपुर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अठारह बालक पाये गये। जहाँ सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ सही पाई गई। बाल गृह के लिए रोड साइड बोर्ड लगाने के लिए समिति ने आदेश दिए निरिक्षण के दौरान बाल अधिकारिता विभाग से एडी धर्मराज प्रतिहार व होम से माया सुवालका आदि स्टाफ उपस्थित थे।