संत जोसेफ कैथोलिक चर्च लाल बाग जगदलपुर मे क्रूस का रास्ता शुभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो मे निकाली गई जो लालबाग कैथेड्रल से प्रारंभ होकर शहीद पार्क , चांदनी चौक ,सरकिट हाऊस होते हुए मेन रोड से होकर कोतवाली चौक से पुनः संत जोसेफ कैथेड्रल पहुंच कर संपन्न हुई......




संत जोसेफ कैथोलिक चर्च लाल बाग जगदलपुर मे क्रूस का रास्ता शुभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो मे निकाली गई जो लालबाग कैथेड्रल से प्रारंभ होकर शहीद पार्क , चांदनी चौक ,सरकिट हाऊस होते हुए मेन रोड से होकर कोतवाली चौक से पुनः संत जोसेफ कैथेड्रल पहुंच कर संपन्न हुई
जगदलपुर। इस शुभ यात्रा से पुर्व कैथेड्रल मे गुड फ्राइडे के अवसर पर विशिष्ट पुजन बलिदान विधि संपन्न हुई , जिसकी अगुवाई धर्माध्यक्ष मोस्ट .रेव्ह. जोसेफ कोल्लम परमपिल द्वारा की गई ,सारगर्भित एवं मार्मिक प्रवचन फादर सेबेस्टियन द्वारा दिया गया ,साथ ही सहकर्मी फादर बिजु एवं फादर जीम्मी तथा निर्मल विध्यालय के प्राचार्य फादर बिजु, विकार जनरल फादर थाॕमस ,फादर थॉमस वडकुमकरा, पैरीस पल्लिपुरोहीत फादर साजन एवं बडी संख्या मे फादर गण ,सिस्टर गण एवं विश्वासी गण बस्तर के विभिन्न अंचलो से श्रधा के साथ सम्मिलित हुए, इस यात्रा मे प्रभु येशु के क्रूसीत रुप की झाकी भी प्रस्तुत की गयी।
झाकी संत वियानी पैरीस परपा एवं गुडशेफर्ड पैरीस अघनपुर के द्वारा प्रदर्शित की गयी, इस अवसर पर फादर रेजी ,फादर अजिन ,फादर शिनोद जी एवं थोमस फिलिप ,वर्गीश भईया ,टोजी वर्गीस,जोशी वर्गीस,सुनील चाको, अमीत पटेल,डारवी जोन और विलसन ,सन्नी वर्गीस ,अंकुर साऊंड सर्विस,कुक्कु जी एवं जगदलपुर पुलिस का शांति पुर्वक इस क्रूस यात्रा को सम्पन्न कराने मे सराहनीय योगदान रहा।